भिवानी: हरियाणा मुक्त विद्यालय की सेकेंडरी और सीनियर सैकेण्डरी की वार्षिक फ्रैश, रि-अपीयर, सीटीपी, अतिरिक्त विषय, आंशिक अंक सुधार और पूर्ण विषय अंक सुधार की परीक्षाएं तीन मार्च से शुरू हो रही हैं. सभी पात्र परीक्षार्थियों के अनुक्रमांक 20 फरवरी से बोर्ड की वेबसाईट पर उपलब्ध हैं.
तीन मार्च तक सही कराएं त्रुटि
ये जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि सभी परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड पर मुद्रित विवरण जैसे कि नाम, पिता का नाम, माता का नाम, फोटो, हस्ताक्षर, परीक्षा कैटेगरी इत्यादि की जांच कर लें. यदि इसमें कोई त्रुटि है तो ऐसे परीक्षार्थी 28 फरवरी से तीन मार्च तक बोर्ड कार्यालय में उपस्थित होकर शुद्धि के साक्ष्य प्रस्तुत करके निर्धारित शुल्क जमा करवाकर अपने विवरणों में शुद्धि करवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- पहली बार बजट पेश करेंगे मनोहर लाल, बोले 'अपेक्षाओं पर खरा उतरने की करुंगा कोशिश'
उन्होंने कहा कि परीक्षा समाप्ति उपरान्त शुद्धि बारे कोई विचार नहीं किया जाएगा. 28 फरवरी से तीन मार्च तक पडने वाले अवकाश के दिनों में भी मुक्त विद्यालय की शाखा खुली रहेगी.