भिवानी: हरियाणा के सरकारी स्कूलों में रिकॉर्ड 23 लाख 36 हजार बच्चों ने दाखिला लिया है. पिछले सालों की मुकाबले इस बार सरकारी स्कूलों में दाखिला लेने वाले बच्चों की संख्या सात प्रतिशत बढ़ गई है. पिछले लगभग तीन हफ्तों से सरकारी स्कूलों में जारी दाखिलों के बाद शैक्षणिक सत्र 2021-22 में 1 लाख 60 हजार बच्चों ने दाखिला लिया है.
बता दें कि पिछले शैक्षणिक सत्र के दौरान करीब 21 लाख 78 हजार छात्रों ने सरकारी स्कूलों में दाखिला लिया था, जबकि वर्तमान शैक्षणिक सत्र में 23 लाख 36 हजार से ज्यादा बच्चें अबतक सरकारी स्कूलों में दाखिला ले चुके हैं. सरकारी स्कूलों की तरफ बढ़े छात्रों और अभिभावकों के रुझान के पीछे हरियाणा सरकार की नई शिक्षा नीति को भी एक वजह माना जा रहा है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा: शिक्षा में सबसे पिछड़े जिले ने एडमिशन में बनाया ये रिकॉर्ड
दरअसल, हरियाणा सरकार ने प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर प्रदेश के हर खंड में सरकारी स्कूलों की शुरूआत की है, जिनमें पूरी तरह से अंग्रेजी मीडियम से पढ़ाई होती है. सरकार का ये भी दावा है कि सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर ही विकसित किया जा रहा है. इसके अलावा सरकारी स्कूलों में बढ़ते दाखिलों की एक वजह कोरोना काल में प्राइवेट स्कूलों की भारी भरकम फीस और अभिभावकों की आर्थिक स्थिति कमजोर होना भी माना जा रहा है.
शिक्षक अनूप सिंह ने कहा कि सरकारी स्कूलों में बच्चों की एकाएक संख्या बढ़ी है. उसके पीछे प्राइवेट स्कूलों की तरफ अभिभावकों के रूझान में कमी आना है और राज्य सरकार की बेहतरीन शिक्षा नीतियों के कारण सरकारी स्कूलों में बच्चों के दाखिलों में 7 प्रतिशत इजाफा हुआ है.
ये भी पढ़िए: कोरोना ने छीना रोजगार, अभिभावक प्राइवेट छोड़ सरकारी स्कूलों में करवा रहे बच्चों के दाखिले
वहीं इसपर अभिभावकों ने कहा कि सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों का दाखिला करवाकर वो खुश हैं, क्योंकि उन्होंने प्राइवेट स्कूलों की भारी-भरकम फीस की बजाए सरकारी स्कूल में बदले हुए शैक्षणिक माहौल को अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए उचित समझा है.
हरियाणा के भिवानी जिले में बीते वर्ष के मुकाबले 9,200 बच्चों का स्कूली रजिस्ट्रेशन ज्यादा हुआ है. वहीं गुरुग्राम जैसे शहरी पृष्ठभूमि के जिले में भी 8,400 के लगभग बच्चों ने सरकारी स्कूलों का रुख किया है, जबकि नूंह जैसे पिछड़े जिले में भी 17,334 बच्चों ने पिछले वर्ष के मुकाबले सरकारी स्कूल में अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है.