ETV Bharat / state

Haryana Education Board: बोगस एसएलसी के चलते सीनियर व सेकेंडरी परीक्षा के स्टूडेंट्स के रोके गए परिणाम - भिवानी ताजा समाचार

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड सेकेंडरी परीक्षा मार्च-2022 बोगस एसएलसी के चलते रद् कर दी गई है. जिन विद्यालयों द्वारा एसएलसी (बोगस स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट) की प्रतियां एनरोलमेंट रिटर्न के साथ बोर्ड कार्यालय में उपलब्ध नहीं कराई गई.

Haryana Education Board
सीनियर व सेकेंडरी परीक्षा के स्टूडेंट्स के रोके गए परिणाम
author img

By

Published : Jun 14, 2022, 2:06 PM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana Education Board) सेकेंडरी परीक्षा मार्च-2022 बोगस एसएलसी के (bogus school leaving certificate) चलते रद् कर दी गई है. जिसके चलते सीनियर व सेकेंडरी परीक्षा के विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम रोक लिए गए हैं. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह और सचिव कृष्ण कुमार ने इस बात की जानकारी दी है.

बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि सैकेंडरी परीक्षा मार्च-2022 में जिला भिवानी के 17 विद्यालयों के 85, चरखी दादरी के 02 विद्यालयों के 04, फरीदाबाद के 05 विद्यालयों के 21, फतेहाबाद के 11 विद्यालयों के 50, गुरूग्राम के 01 विद्यालय के 02, हिसार के 06 विद्यालयों के 08, जीन्द के 06 विद्यालयों के 31, झज्जर के 01 विद्यालय का 01, कैथल के 01 विद्यालय का 01, कुरूक्षेत्र के 01 विद्यालय का 01, महेन्द्रगढ़ के 02 विद्यालयों के 03, नूंह के 03 विद्यालयों के 09, पलवल 07 विद्यालयों के 455, रोहतक के 01 विद्यालय के 03, रेवाड़ी के 03 विद्यालयों के 03, सोनीपत के 17 विद्यालयों के 66, सिरसा के 15 विद्यालयों के 48 एवं यमुनानगर के 01 विद्यालय के 01 परीक्षार्थी का परिणाम बोगस एसएलसी के चलते रद्द किया गया है.

डॉ. सिंह ने बताया कि जिन विद्यालयों द्वारा एसएलसी (बोगस स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट) की प्रतियां एनरोलमेंट रिटर्न के साथ बोर्ड कार्यालय में उपलब्ध नहीं करवाई गई. उनके परिणाम आरएलई घोषित किए जा रहे हैं, जिनकी संख्या सैकेण्डरी में 1741 और सीनियर सैकेण्डरी में 841 परीक्षार्थियों की संख्या है. उन्होंने बताया कि सत्यापन करवाने बाद 10वीं कक्षा के 92 अराजकीय स्थाई व अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के 778 और 08 राजकीय विद्यालयों के 14 परीक्षार्थियों की एसएलसी बोगस पाए गए हैं. इसी प्रकार 12वीं कक्षा के 40 अराजकीय स्थाई व अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के 73 व 02 राजकीय विद्यालयों के 2 परीक्षार्थियों की एसएलसी व प्रमाण-पत्र बोगस पाए गए.

उन्होंने आगे बताया कि हरियाणा राज्य के राजकीय व अराजकीय स्थायी व अस्थाई मान्यता प्राप्त कक्षा 9वीं से 12वीं तक के अन्य राज्यों के परीक्षार्थियों के एनरोलमेंट रिटर्न के साथ अपलोड किए गए. एसएलसी व प्रमाण-पत्रों का प्रत्यक्ष सत्यापन करवाने हेतु बोर्ड के अधिकारियों की टीम का गठन करते हुए विभिन्न राज्यों उत्तरप्रदेश, राजस्थान, पंजाब, झारखण्ड, उत्तराखण्ड, गुजरात एवं केन्द्र शासित प्रदेश चण्ड़ीगढ़ में भेज कर युद्वस्तर पर अभियान चलाते हुए सत्यापन का कार्य दस्ती तौर पर करवाया गया. इसके अतिरिक्त बिहार, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल व नेपाल इत्यादि के परीक्षार्थियों के एसएलसी व प्रमाण-पत्रों की सत्यापन ई-मेल के माध्यम से करवाया गया है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana Education Board) सेकेंडरी परीक्षा मार्च-2022 बोगस एसएलसी के (bogus school leaving certificate) चलते रद् कर दी गई है. जिसके चलते सीनियर व सेकेंडरी परीक्षा के विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम रोक लिए गए हैं. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह और सचिव कृष्ण कुमार ने इस बात की जानकारी दी है.

बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि सैकेंडरी परीक्षा मार्च-2022 में जिला भिवानी के 17 विद्यालयों के 85, चरखी दादरी के 02 विद्यालयों के 04, फरीदाबाद के 05 विद्यालयों के 21, फतेहाबाद के 11 विद्यालयों के 50, गुरूग्राम के 01 विद्यालय के 02, हिसार के 06 विद्यालयों के 08, जीन्द के 06 विद्यालयों के 31, झज्जर के 01 विद्यालय का 01, कैथल के 01 विद्यालय का 01, कुरूक्षेत्र के 01 विद्यालय का 01, महेन्द्रगढ़ के 02 विद्यालयों के 03, नूंह के 03 विद्यालयों के 09, पलवल 07 विद्यालयों के 455, रोहतक के 01 विद्यालय के 03, रेवाड़ी के 03 विद्यालयों के 03, सोनीपत के 17 विद्यालयों के 66, सिरसा के 15 विद्यालयों के 48 एवं यमुनानगर के 01 विद्यालय के 01 परीक्षार्थी का परिणाम बोगस एसएलसी के चलते रद्द किया गया है.

डॉ. सिंह ने बताया कि जिन विद्यालयों द्वारा एसएलसी (बोगस स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट) की प्रतियां एनरोलमेंट रिटर्न के साथ बोर्ड कार्यालय में उपलब्ध नहीं करवाई गई. उनके परिणाम आरएलई घोषित किए जा रहे हैं, जिनकी संख्या सैकेण्डरी में 1741 और सीनियर सैकेण्डरी में 841 परीक्षार्थियों की संख्या है. उन्होंने बताया कि सत्यापन करवाने बाद 10वीं कक्षा के 92 अराजकीय स्थाई व अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के 778 और 08 राजकीय विद्यालयों के 14 परीक्षार्थियों की एसएलसी बोगस पाए गए हैं. इसी प्रकार 12वीं कक्षा के 40 अराजकीय स्थाई व अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के 73 व 02 राजकीय विद्यालयों के 2 परीक्षार्थियों की एसएलसी व प्रमाण-पत्र बोगस पाए गए.

उन्होंने आगे बताया कि हरियाणा राज्य के राजकीय व अराजकीय स्थायी व अस्थाई मान्यता प्राप्त कक्षा 9वीं से 12वीं तक के अन्य राज्यों के परीक्षार्थियों के एनरोलमेंट रिटर्न के साथ अपलोड किए गए. एसएलसी व प्रमाण-पत्रों का प्रत्यक्ष सत्यापन करवाने हेतु बोर्ड के अधिकारियों की टीम का गठन करते हुए विभिन्न राज्यों उत्तरप्रदेश, राजस्थान, पंजाब, झारखण्ड, उत्तराखण्ड, गुजरात एवं केन्द्र शासित प्रदेश चण्ड़ीगढ़ में भेज कर युद्वस्तर पर अभियान चलाते हुए सत्यापन का कार्य दस्ती तौर पर करवाया गया. इसके अतिरिक्त बिहार, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल व नेपाल इत्यादि के परीक्षार्थियों के एसएलसी व प्रमाण-पत्रों की सत्यापन ई-मेल के माध्यम से करवाया गया है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.