भिवानी: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भिवानी में शनिवार रात करीब 10 बजे तक प्री-बजट को लेकर बैठक की. ये बैठक प्रदेश के भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ, आर्थिक प्रकोष्ठ, किसान युवा व माइनॉरिटी प्रकोष्ठ सहित विभिन्न मोर्चा के प्रभारियों से 28 चुनिंदा डेलीगेट्स के साथ की गई, जिसमें सभी से सुझाव भी मांगे गये. प्री-बजट बैठक के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने प्री-बजट बैठक की कार्यप्रणाली सहित भिवानी में दो दिन तक चले राज्य कार्यकारिणी की बैठक को लेकर पत्रकारों से बातचीत की.
हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए बना है बजट: इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य का पिछला पूंजीगत व्यय 34 प्रतिशत था, जो एक बेहतर माइक्रो इकोनॉमी को दर्शाता है. आने वाले बजट में भी राज्य पूंजीगत व्यय को बेहतर बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य अपने उपलब्ध संसाधनों का किस प्राथमिकता के आधार पर खर्च करेगा, इस पर चर्चा प्री-बजट बैठक में की गई. उन्होंने कहा कि प्री-बजट बैठक में समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखा गया है. किन ढांचागत सुविधाओं के लिए बजट में व्यवस्था की जाए, इस बारे में बजट पर सुझाव मांगे गए है.
प्री बजट में डेलीगेट्स के साथ मंथन: इसके अलावा इकोनॉमी और माइक्रो आधार बनाकर बजट में क्या व्यवस्थाएं की जा सकती है, इसको लेकर भी चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि यदि मार्केट में कोई एक उपभोक्ता व्यय करता है, तो पैसा तीन बार घूमता है. जबकि जब कुछ उत्पादन के लिए इन्वेस्टमेंट किया जाता है, तो पैसा सात बार घूमता है. जिससे प्रदेश की इकोनॉमी को गति मिलती है. प्री बजट की बैठक में इन्ही बिंदुओं पर गहनता से चर्चा की गई है. इस मौके पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि दो दिनों चली इस बैठक में भाजपा के 353 डेलीगेट्स ने अपने विचार रखे हैं. जिनमें सांसद, विधायक, मंत्री सहित प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य शामिल रहे.
2024 चुनाव रणनीति पर चर्चा: बैठक में गरीब कल्याण विषय को लेकर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुज्जर ने, अमृतकाल के केंद्रीय बजट को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव ने, जी-20 में भारत की भूमिका को लेकर पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव सुधा यादव ने अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि 6 अप्रैल को भाजपा के स्थापना दिवस तक के सभी कार्यक्रमों की श्रृंखलाबद्ध तरीके से पार्टी स्तर पर कैसे चलाना है, इसकी रूपरेखा तय की गई है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के मंथन के बाद कहा कि भाजपा 2024 के चुनाव को देखते हुए 15 मार्च से 22 मार्च तक नए बने हर युवा मतदाताओं तक संपर्क साधेंगे.
ये भी पढ़ें: लोक अदालत का बड़ा फैसला: सड़क हादसे में हुई मौत मामले में पीड़ित परिजनों को 82 लाख रुपये देगी इंश्योरेंस कंपनी
नव मतदाताओं का अभिनंदन: वहीं, 23 मार्च को शहीद भगत सिंह बलिदान दिवस पर भाजपा का युवा मोर्चा प्रदेश के नव मतदाताओं का अभिनंदन कार्यक्रम प्रदेश भर में आयोजित करेगा, ताकि नए मतदाताओं को पार्टी से जोड़ा जा सके. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी का फरवरी माह में नया मेंबरशिप अभियान शुरू किया जाएगा और अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ा जाएगा. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि 14 फरवरी को केंद्रीय मंत्री अमित शाह करनाल व सोनीपत में भाजपा की बैठकों को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें: हरियाणा पूर्व सीएम राव बीरेंद्र सिंह की डाक टिकट 20 फरवरी को उपराष्ट्रपति करेंगे जारी-राव इंद्रजीत