भिवानी: मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा हरियाणा विधानसभा में आज एक लाख 83 हजार 950 करोड़ रुपये का बजट वर्ष-2023-24 के लिए पेश किया गया. इस बजट का कृषि, रोजगार, बिजली, स्वास्थय सहित विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक असर रहेगा. इसी बजट को लेकर भिवानी के लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं.
भिवानी निवासी सोमबीर, जितेंद्र, अजय सैनी ने कहा कि राज्य सरकार ने बुजुर्गों को रियायती बस पास की आयु 65 से घटाकर 60 वर्ष की है और वृद्धावस्था पेंशन में 250 रुपये की बढ़ोत्तरी कर 2750 रुपये की है. इसके साथ ही वृद्धावस्था पेंशन की पात्रता में वार्षिक आय एक लाख 80 हजार से बढ़ाकर अब तीन लाख वार्षिक आय लेने वाले बुजुर्गों को भी बजट में प्रावधान किया गया है. इससे अधिकत्तर बुजुर्गों को वृद्धावस्था सम्मान भत्ते व रियायती बस पास की सुविधाएं मिलेगी.
भिवानी निवासी सोमबीर, जितेंद्र, अजय सैनी ने ने कहा कि किसानों के लिए 20 हजार एकड़ प्राकृतिक खेती करने का लक्ष्य रखा गया है. जो प्रदेश के लोगों के स्वास्थ्य के लिए बेहतर कदम है. प्राकृतिक खेती के प्रशिक्षण के लिए जींद, सिरसा व हिसार में तीन प्रशिक्षण केंद्र खोले जाने व अन्य तीन जिलों में तीन बागवानी उत्कृष्टता केंद्र खोले जाना कृषि क्षेत्र के लिए एक बेहतरीन कार्य है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के 500 युवाओं को ड्रोन प्रशिक्षण देने का बजट में प्रावधान एक बेहतरीन कदम है. पराली प्रबंधन के लिए 500 रूपये प्रति टन तथा जलभराव तथा मृदा लवणता वाली भूमि पर 50 हजार एकड़ सुधार करने का निर्णय बजट में लिया गया है. उसी प्रकार पशुपालकों के पशुओं के लिए 70 मोबाईल वैन तथा पशुधन उत्थान मिशन की स्थापना करना किसानों व पशुपालकों के लिए एक लाभदायक कदम है. भिवानी निवासियों ने विभिन्न सकारात्मक व नकारात्मक बजट पर चर्चा करते हुए इसे चुनावी बजट की संज्ञा दी.
ये भी पढ़ें- हरियाणा बजट 2023: मनोहर लाल ने सदन में पेश किया हरियाणा का बजट, एक क्लिक में पढ़ें बड़ी घोषणाएं
ये भी पढ़ें- Haryana Budget 2023-24: मनोहर लाल ने पेश किया 1,83,950 करोड़ का बजट, कोई नया टैक्स नहीं लेकिन कर्ज बजट से ज्यादा