भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana Board of School Education) की सेकेंडरी/सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की वार्षिक परीक्षाएं (Secondary and Senior Secondary exam) 30 मार्च, 2022 से आरम्भ हो रही हैं. सभी पात्र परीक्षार्थियों के अनुक्रमांक 21 मार्च, 2022 से बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर जारी कर दिए गए हैं.
इस बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह, उपाध्यक्ष वी.पी. यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि जिन परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्र के विवरणों में शुद्धि करवाई जानी है तथा जिन विद्यालयों/परीक्षार्थियों के अनुक्रमांक किसी कारणवश रोके गये हैं, ऐसे परीक्षार्थी/विद्यालय 23 मार्च, 2022 को अवकाश के दिन भी विवरणों में शुद्धि एवं शुल्क जमा करवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी की परीक्षाओं की डेटशीट में बदलाव, विद्यार्थी ऐसे करें चेक
इस दिन बोर्ड कार्यालय की सेकेंडरी/सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) शाखाएं प्रात: 10:00 बजे से सांय 4:00 बजे तक खुली रहेंगी. ऐसे परीक्षार्थी एवं विद्यालय सम्बन्धित दस्तावेज लेकर बोर्ड कार्यालय में व्यक्तिगत तौर पर आ सकते हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP