भिवानी: अब हरियाणा में कक्षा छठी से 10वीं तक के विद्यार्थी भारत का गौरवशाली इतिहास पढ़ेंगे. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने इसका नया सिलेबस (Haryana Board of School Education changed history books) तैयार कर लिया है. साल 2022-2023 में अब विद्यार्थी भारत देश के गौरवशाली इतिहास को पढ़ेंगे. विद्यार्थियों को दिक्कत ना हो इसके लिए सरल तरीके से इसे बनाया गया है. हरियाणा के विद्यार्थी अब कक्षा छठी से 10वीं तक नया इतिहास पढ़ेंगे.
इसके लिए बोर्ड (Haryana Board of School Education) ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. बोर्ड चेयरमैन डॉक्टर जगबीर सिंह ने बताया कि साल 2017 में सभी बोर्ड के अधिकारियों की बैठक हुई थी. उस बैठक में तय हुआ था कि जो भी बोर्ड अपने इतिहास के सिलेबस को बदलना चाहे वो बदल सकता है. बोर्ड चेयरमैन डॉक्टर जगबीर सिंह ने बताया कि अब हरियाणा के विद्यार्थी भारत का गौरवशाली इतिहास पढ़ेंगे. नई पुस्तकों में ना केवल भगत सिंह और सुभाष चन्द्र के बारे में पढ़ने को मिलेगा.
इसके साथ बच्चों को मध्यकाल के बारे और आजादी के 50 वर्षों के गौरवशाली इतिहास को जानने का मौका मिलेगा. उन्होंने बताया कि नई पुस्तकें पढ़ कर बालक अपने आपको भी गौरवांवित महसूस करेंगे. उसमें हमारे देश के राजा-महाराजों का इतिहास होगा. हमारे देश की जीडीपी के बारे में भी विस्तार से जानकरी दी गई है कि अंग्रेजों के समय भारत जीडीपी कैसी थी. बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि सरकारी स्कूलों को ये पुस्तक नि:शुल्क मिलेंगी. वहीं प्राइवेट स्कूलों को बोर्ड के काउंटर से ही वो किताब मिलेंगी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP