ETV Bharat / state

Flood In Haryana: बारिश और बाढ़ से खराबे का आकलन कर भरपाई करेगी सरकार, तीसरी बार होगी कांग्रेस की हार- जेपी दलाल

author img

By

Published : Jul 16, 2023, 10:20 PM IST

हरियाणा में बाढ़ का खतरा अभी तक टला नहीं है. वहीं, प्रदेश में बाढ़ के बीच राजनीति भी तेज होती जा रही है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के द्वारा लगाए गए आरोपों पर हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं, बल्कि साथ मिलकर काम करने का है. इसके अलावा उन्होंने तीसरी बार प्रदेश में कांग्रेस की हार का दावा किया. (Politics on Flood Situation In Haryana)

haryana Agriculture Minister JP Dalal visit bhiwani
हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल

भिवानी: हरियाणा में भारी बारिश और बाढ़ से 14 जिले प्रभावित हैं. बरसात के कारण प्रदेश में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच प्रदेश में राजनीति भी जारी है. वहीं, रविवार को भिवानी पहुंचे कृषि मंत्री जेपी दलाल ने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान उन्होंने तीसरी बार कांग्रेस की हार का दावा कर अरविंद केजरीवाल पर जिम्मेदारी से भागने का आरोप लगाया. जेपी दलाल ने कहा कि 30 जुलाई को भिवानी और दादरी के पंचायत प्रतिनिधियों की सभी समस्याओं के समाधान के लिए बड़ी बैठक होगी.

ये भी पढ़ें: Flood Situation In Haryana: हरियाणा में बाढ़ पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी, कांग्रेस और AAP पर बरसे जेपी दलाल

बता दें कि, रविवार को भिवानी पहुंचे कृषि मंत्री जेपी दलाल ने अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को फोन कर तुरंत समाधान के निर्देश भी दिए. इसके साथ ही जेपी दलाल ने कहा कि, हरियाणा में इस साल फरवरी में बेमौसमी बारिश ने नुकसान किया और अब बाढ़ ने काफी प्रभावित किया है. हालांकि कृषि मंत्री ने कहा कि जान माल की सुरक्षा को लेकर प्रशासन जुटा हुआ है. सरकार खराबे का आकलन कर भरपाई करेगी.

haryana Agriculture Minister JP Dalal visit bhiwani
भिवानी पहुंचे कृषि मंत्री जेपी दलाल ने जनता दरबार लगाकर सुनीं लोगों की समस्याएं.

वहीं, जेजेपी विधायक ईश्वर सिंह को थप्पड़ मारने को लेकर कहा कि, लोग संयम बनाए रखें. ये संकट किसी व्यक्ति विशेष के कारण नहीं आया है. उन्होंने कहा कि, पक्ष विपक्ष और सामाजिक संगठन मिलकर ही इस संकट से पार पा सकते हैं. इसके अलावा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत तमाम आप पार्टी द्वारा दिल्ली को जानबूझकर डुबोने के आरोप पर जेपी दलाल ने पलटवार करते हुए कहा कि आप का जन्म ही झूठ बोलने और दूसरों पर आरोप लगाने के लिए हुआ है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण हो, पानी की कमी हो, कोरोना संकट या अब बाढ़, हर बार केजरीवाल हरियाणा पर आरोप लगाते हैं और अपनी जिम्मेदारी से भागने लगते हैं. उन्होंने कहा कि, बाढ़ से सबसे ज्यादा नुकसान हरियाणा को हुआ है. इस पानी को अगर रोका जा सकता तो क्या हम हरियाणा के किसानों का नुकसान होने देते.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस की सरकार बनने पर बुजुर्गों-विधवाओं की पेंशन 6000, गैस सिलेंडर की कीमत 500 से कम: भूपेंद्र हुड्डा

इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा हरियाणा में कांग्रेस द्वारा सरकार बनाने के दावे पर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि, कांग्रेस पीछे के दो चुनाव देख ले. भाजपा उससे ज्यादा बहुमत से इस बार सत्ता में आएगी. वहीं, नगर परिषद और पालिका चेयरमैन की डीडी पावर खतम करने पर हो रहे विरोध पर जेपी दलाल ने कहा कि देश में सरपंच हो या मंत्री, सीएम हो या पीएम कोई चेक पर साइन नहीं करता. ये काम अधिकारियों औ बाबुओं का होता है. साथ ही कहा कि, भिवानी में दादरी और भिवानी जिला के पंचायत प्रतिनिधियों की सभी समस्याओं के समाधान और विकास को लेकर बड़े अधिकारियों की मौजूदगी में 30 जुलाई को समाधान किया जाएगा.

भिवानी: हरियाणा में भारी बारिश और बाढ़ से 14 जिले प्रभावित हैं. बरसात के कारण प्रदेश में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच प्रदेश में राजनीति भी जारी है. वहीं, रविवार को भिवानी पहुंचे कृषि मंत्री जेपी दलाल ने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान उन्होंने तीसरी बार कांग्रेस की हार का दावा कर अरविंद केजरीवाल पर जिम्मेदारी से भागने का आरोप लगाया. जेपी दलाल ने कहा कि 30 जुलाई को भिवानी और दादरी के पंचायत प्रतिनिधियों की सभी समस्याओं के समाधान के लिए बड़ी बैठक होगी.

ये भी पढ़ें: Flood Situation In Haryana: हरियाणा में बाढ़ पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी, कांग्रेस और AAP पर बरसे जेपी दलाल

बता दें कि, रविवार को भिवानी पहुंचे कृषि मंत्री जेपी दलाल ने अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को फोन कर तुरंत समाधान के निर्देश भी दिए. इसके साथ ही जेपी दलाल ने कहा कि, हरियाणा में इस साल फरवरी में बेमौसमी बारिश ने नुकसान किया और अब बाढ़ ने काफी प्रभावित किया है. हालांकि कृषि मंत्री ने कहा कि जान माल की सुरक्षा को लेकर प्रशासन जुटा हुआ है. सरकार खराबे का आकलन कर भरपाई करेगी.

haryana Agriculture Minister JP Dalal visit bhiwani
भिवानी पहुंचे कृषि मंत्री जेपी दलाल ने जनता दरबार लगाकर सुनीं लोगों की समस्याएं.

वहीं, जेजेपी विधायक ईश्वर सिंह को थप्पड़ मारने को लेकर कहा कि, लोग संयम बनाए रखें. ये संकट किसी व्यक्ति विशेष के कारण नहीं आया है. उन्होंने कहा कि, पक्ष विपक्ष और सामाजिक संगठन मिलकर ही इस संकट से पार पा सकते हैं. इसके अलावा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत तमाम आप पार्टी द्वारा दिल्ली को जानबूझकर डुबोने के आरोप पर जेपी दलाल ने पलटवार करते हुए कहा कि आप का जन्म ही झूठ बोलने और दूसरों पर आरोप लगाने के लिए हुआ है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण हो, पानी की कमी हो, कोरोना संकट या अब बाढ़, हर बार केजरीवाल हरियाणा पर आरोप लगाते हैं और अपनी जिम्मेदारी से भागने लगते हैं. उन्होंने कहा कि, बाढ़ से सबसे ज्यादा नुकसान हरियाणा को हुआ है. इस पानी को अगर रोका जा सकता तो क्या हम हरियाणा के किसानों का नुकसान होने देते.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस की सरकार बनने पर बुजुर्गों-विधवाओं की पेंशन 6000, गैस सिलेंडर की कीमत 500 से कम: भूपेंद्र हुड्डा

इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा हरियाणा में कांग्रेस द्वारा सरकार बनाने के दावे पर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि, कांग्रेस पीछे के दो चुनाव देख ले. भाजपा उससे ज्यादा बहुमत से इस बार सत्ता में आएगी. वहीं, नगर परिषद और पालिका चेयरमैन की डीडी पावर खतम करने पर हो रहे विरोध पर जेपी दलाल ने कहा कि देश में सरपंच हो या मंत्री, सीएम हो या पीएम कोई चेक पर साइन नहीं करता. ये काम अधिकारियों औ बाबुओं का होता है. साथ ही कहा कि, भिवानी में दादरी और भिवानी जिला के पंचायत प्रतिनिधियों की सभी समस्याओं के समाधान और विकास को लेकर बड़े अधिकारियों की मौजूदगी में 30 जुलाई को समाधान किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.