ETV Bharat / state

दिल्ली से भिवानी बिना बिल के माल ला रहे ट्रक को जब्त कर लगाई पांच लाख की पैनेल्टी - भिवानी में बिना बिला के सामान ला रहे ट्रक को किया जब्त

भिवानी में सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स टीम के अधिकारियों ने सूचना के आधार पर बिना बिल के दिल्ली से माल ला रहे ट्रक से बिजली, कॉस्टमेटिक्स व हार्डवेयर के सामान के साथ-साथ 1200 किलोग्राम थैलियां बरामद की हैं.

भिवानी में ट्रक से 1200 किलोग्राम थैलियां बरामद की
author img

By

Published : Nov 9, 2019, 8:29 PM IST

भिवानी: भिवानी में गुरुवार को सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स टीम के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर चोरी छिपे सामान ला रहे ट्रैक को चेकिंग के दौरान पकड़ा है. ट्रक से भारी मात्रा में प्लास्टिक, बिना बिल का बिजली, कॉस्टमैटिक्स व हार्डवेयर का सामान बरामद किया है.

लगाया पांच लाख का जुर्माना
विभाग के इंस्पेक्टर ने बताया कि भिवानी के कोंट रोड पर बीते गुरुवार को उनकी टीम ने दिल्ली की ओर से आ रहे ट्रक को रुकवा ने की कोशिश की तो ट्रक का चालक फरार हो गया. ट्रक को जब्त कर सामान के मालिक की जानकारी प्राप्त कर सामान मालिक पर पांच लाख रुपये की जुर्माना किया गया है.

भिवानी का निवासी है सामान मालिक
इंस्पेक्टर के मुताबिक सामान का मालिक भिवानी का ही रहने वाला है जो दिल्ली से बिना बिल का सामान मंगाकर शहर के विभिन्न दुकानों पर सप्लाई करता है.

दिल्ली से भिवानी बिना बिल के माल ला रहे ट्रक को जब्त कर लगाई पांच लाख की पैनेल्टी

ये भी पढ़ें:बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार में नैना चौटाला को नहीं मिलेगा मंत्रालय: अजय चौटाला

1200 किलोग्राम थैलियां भी जब्त
विभाग अधिकारी का कहना है कि ट्रक में जब्त किए सामान में बिजली, कॉस्मैटिक्स, हार्डवेयर व प्लास्टिक के साथ-साथ 1200 किलोग्राम पॉलिथीन की थैलियां भी बरामद की गई है.1200 किलोग्राम के लगभग पॉलिथीन को जब्त कर नगर परिषद भिवानी को आगामी कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है.

ये भी पढ़ें:'सुप्रीम कोर्ट का फैसला मंजूर, सभी लोग देश में अमन-चैन और भाईचारा बनाए रखें'

भिवानी: भिवानी में गुरुवार को सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स टीम के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर चोरी छिपे सामान ला रहे ट्रैक को चेकिंग के दौरान पकड़ा है. ट्रक से भारी मात्रा में प्लास्टिक, बिना बिल का बिजली, कॉस्टमैटिक्स व हार्डवेयर का सामान बरामद किया है.

लगाया पांच लाख का जुर्माना
विभाग के इंस्पेक्टर ने बताया कि भिवानी के कोंट रोड पर बीते गुरुवार को उनकी टीम ने दिल्ली की ओर से आ रहे ट्रक को रुकवा ने की कोशिश की तो ट्रक का चालक फरार हो गया. ट्रक को जब्त कर सामान के मालिक की जानकारी प्राप्त कर सामान मालिक पर पांच लाख रुपये की जुर्माना किया गया है.

भिवानी का निवासी है सामान मालिक
इंस्पेक्टर के मुताबिक सामान का मालिक भिवानी का ही रहने वाला है जो दिल्ली से बिना बिल का सामान मंगाकर शहर के विभिन्न दुकानों पर सप्लाई करता है.

दिल्ली से भिवानी बिना बिल के माल ला रहे ट्रक को जब्त कर लगाई पांच लाख की पैनेल्टी

ये भी पढ़ें:बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार में नैना चौटाला को नहीं मिलेगा मंत्रालय: अजय चौटाला

1200 किलोग्राम थैलियां भी जब्त
विभाग अधिकारी का कहना है कि ट्रक में जब्त किए सामान में बिजली, कॉस्मैटिक्स, हार्डवेयर व प्लास्टिक के साथ-साथ 1200 किलोग्राम पॉलिथीन की थैलियां भी बरामद की गई है.1200 किलोग्राम के लगभग पॉलिथीन को जब्त कर नगर परिषद भिवानी को आगामी कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है.

ये भी पढ़ें:'सुप्रीम कोर्ट का फैसला मंजूर, सभी लोग देश में अमन-चैन और भाईचारा बनाए रखें'

Intro:रिपोर्ट इन्द्रवेश भिवानी
दिनांक 9 नवंबर।
चोरी-छिपे सामान लाने वाले पर पांच लाख की पैनेल्टी ठोकी
1250 किलोग्राम पॉलिथीन जब्त कर नगर परिषद को सौंपा
जीएसटी टीम ने की कार्रवाई
सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स टीम के अधिकारियों ने छापा मारकर बगैर बिल के बिजली, कॉस्टमैटिक्स, हार्डवेयर व प्लास्टिक सामान को ले जा रहे ट्रक को जब्त कर लगभग पांच लाख रूपये का जुर्माना लगाया हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए विभाग के इंस्पेक्टर जितेंद्र ने बताया कि भिवानी के कोंट रोड़ पर बीती 7 तारीख को उनकी टीम ने जब एक ट्रक को रूकवाना चाहा तो चालक ट्रक को रोड़ पर ही छोडक़र फरार हो गया। यह ट्रक सामान के साथ दिल्ली से आया था तथा इसका मालिक भिवानी निवासी है, जो विभिन्न दुकानों पर सामान सप्लाई करता है।
Body: जांच के बाद उन्होंने संबंधित व्यक्ति के ढूंढक़र बगैर ट्रैक्स व बगैर बिल के सामान को पकडऩे में सफलता हासिल की है। इस सामान में बिजली, कॉस्मैटिक्स, हार्डवेयर के अलावा प्लास्टिक के अलावा 1200 किलोग्राम पॉलिथीन की थैलियां भी बरामद की गई। सामान की ऐवज में पैनेल्टी व टैक्स के रूप में लगभग पांच लाख रूपये की पैनेल्टी भरवाकर ट्रक चालक को छोड़ा गया तथा 1200 किलोग्राम के लगभग पॉलिथीन को जब्त कर नगर परिषद भिवानी को आगामी कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया हैं।

Conclusion: गौरतलब है कि लंबे समय से सैंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स टीम को बगैर बिल के सामान चोरी-छिपे भिवानी में लाए जाने की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद यह कार्रवाई अमल में लाई गई।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.