भिवानी: भिवानी में गुरुवार को सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स टीम के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर चोरी छिपे सामान ला रहे ट्रैक को चेकिंग के दौरान पकड़ा है. ट्रक से भारी मात्रा में प्लास्टिक, बिना बिल का बिजली, कॉस्टमैटिक्स व हार्डवेयर का सामान बरामद किया है.
लगाया पांच लाख का जुर्माना
विभाग के इंस्पेक्टर ने बताया कि भिवानी के कोंट रोड पर बीते गुरुवार को उनकी टीम ने दिल्ली की ओर से आ रहे ट्रक को रुकवा ने की कोशिश की तो ट्रक का चालक फरार हो गया. ट्रक को जब्त कर सामान के मालिक की जानकारी प्राप्त कर सामान मालिक पर पांच लाख रुपये की जुर्माना किया गया है.
भिवानी का निवासी है सामान मालिक
इंस्पेक्टर के मुताबिक सामान का मालिक भिवानी का ही रहने वाला है जो दिल्ली से बिना बिल का सामान मंगाकर शहर के विभिन्न दुकानों पर सप्लाई करता है.
ये भी पढ़ें:बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार में नैना चौटाला को नहीं मिलेगा मंत्रालय: अजय चौटाला
1200 किलोग्राम थैलियां भी जब्त
विभाग अधिकारी का कहना है कि ट्रक में जब्त किए सामान में बिजली, कॉस्मैटिक्स, हार्डवेयर व प्लास्टिक के साथ-साथ 1200 किलोग्राम पॉलिथीन की थैलियां भी बरामद की गई है.1200 किलोग्राम के लगभग पॉलिथीन को जब्त कर नगर परिषद भिवानी को आगामी कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है.
ये भी पढ़ें:'सुप्रीम कोर्ट का फैसला मंजूर, सभी लोग देश में अमन-चैन और भाईचारा बनाए रखें'