भिवानी: प्रदेश के अस्थाई मान्यता प्राप्त 923 स्कूलों को हरियाणा सरकार ने मिड सेशन में बंद नहीं करने का फैसला लिया है, जिससे बच्चों की पढ़ाई बीच में बाधित न हो. यह जानकारी प्राईवेट स्कूल असोसिएशन और भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष राम अवतार शर्मा ने मीडिया को दी है.
पिछले साल 3200 के लगभग अस्थाई मान्यता प्राप्त प्राईवेट स्कूल थे जिनमें से 2200 के लगभग स्कूलों ने स्थाई मान्यता ले ली थी. जिसके बाद 923 स्कूल स्थाई मान्यता न होने के चलते बंद होने की स्थिति में आ गए थे. सरकार ने फिलहाल वर्तमान शिक्षा सत्र के लिए राहत दे दी है.
राम अवतार शर्मा ने बताया कि प्राईवेट स्कूल असोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से चंडीगढ़ में मिला था. बातचीत के बाद मुख्यमंत्री ने बच्चों के भविष्य को देखते हुए अस्थाई मान्यता प्राप्त प्राईवेट स्कूलों की मांग को उचित मानते हुए राहत देने का काम किया है. इसके लिए प्राईवेट स्कूल असोसिएशन ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है.
गौरतलब है कि अस्थाई मान्यता और बिना मान्यता वाले स्कूलों के खिलाफ सामाजिक संस्थाओं ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने याचिका डाली थी. जिसकी अगली तारीख 16 अगस्त है. ऐसे में मुख्यमंत्री ने प्राईवेट स्कूलों को पक्ष में पैरवी करने का आश्वासन दिया है.