ETV Bharat / state

भिवानी में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनकर तैयार, जानें नए भवन में कब से लगेंगी कक्षाएं - Bhiwani news update

भिवानीवासियों को इस वर्ष नई सौगात मिलने वाली है. राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (Government Girls Senior Secondary School Bhiwani) बनकर तैयार हो गया है. इसी सत्र से इस नए भवन में स्कूल शुरू हो जाएगा.

Government Girls Senior Secondary School Bhiwani
भिवानी में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनकर तैयार
author img

By

Published : Mar 14, 2023, 12:15 PM IST

राजकीय कन्या विद्यालय के नए भवन में इसी सत्र से स्कूल शुरू हो जाएगा.

भिवानी: करीब पौने तीन लाख की आबादी वाले भिवानी शहर को नई सौगात मिलने जा रही है. शहर में काफी लंबे समय से की जा रही छात्राओं के लिए स्कूल की मांग इसी सत्र से पूरी हो जाएगी. अभी शहर में छात्राओं के लिए एक ही स्कूल था, जिसमें लगभग साढ़े तीन हजार छात्राएं पढ़ रही हैं. जिसके कारण इस स्कूल को दो पारियों में संचालित किया जा रहा था लेकिन अब इंतजार खत्म हो चुका है. भिवानी में स्कूल का नया भवन बनकर तैयार हो गया है और इसी सत्र से इस भवन में कक्षाएं लगना शुरू हो जाएंगी.

शहर के शहीद भगत सिंह चौक के पास ढाई एकड़ में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भिवानी का तीन मंजिला नया भवन बनकर तैयार हो गया है. इसमें इसी सत्र से कक्षाएं लगनी शुरू होंगी. इसकी जानकारी देते हुए भिवानी जिला शिक्षा अधिकारी रामअवतार शर्मा ने बताया कि शहीद भगत सिंह चौक के पास छात्राओं के स्कूल के लिए शानदार तीन मंजिला बिल्डिंग बनकर तैयार है. अब इस भवन का सिर्फ चारदीवारी का कार्य बाकी है जिसका भी टेंडर हो चुका है.

पढ़ें: शीतला सप्तमी पर बच्चों को दीर्घायु का आशीर्वाद देती हैं मां, जानिए कब है शुभ मुहूर्त और पूजा की खास विधि

उन्होंने कहा कि चारदीवारी का काम स्कूल संचालन के साथ ही चलेगा. नया भवन शिक्षा विभाग को मिल चुका है और इसी सत्र से कन्या स्कूल को इस नए भवन में शिफ्ट किया जाएगा. अब इस नए भवन में पहली से बारहवीं तक की सभी कक्षाएं शुरू हो जाएगी. बता दें कि अभी छात्राओं का स्कूल पुराने भवन में ही संचालित किया जा रहा है. यहां छात्राओं की संख्या अधिक होने के कारण स्कूल को दो पारियों में संचालित किया जा रहा है. जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि भवन तैयार होने के बाद शिक्षा विभाग ने इसे टेकओवर किया है, अब इस स्कूल में कक्षाएं लग सकेगी.

पढ़ें: 12वीं बोर्ड की परीक्षा: ड्यूटी में कोताही बरतने पर 14 पर्यवेक्षकों को किया रिलीव, रोहतक में उखाड़ा CCTV कैमरा, फरीदाबाद में पकड़ा गया फर्जी परीक्षार्थी

राजकीय कन्या विद्यालय के नए भवन में इसी सत्र से स्कूल शुरू हो जाएगा.

भिवानी: करीब पौने तीन लाख की आबादी वाले भिवानी शहर को नई सौगात मिलने जा रही है. शहर में काफी लंबे समय से की जा रही छात्राओं के लिए स्कूल की मांग इसी सत्र से पूरी हो जाएगी. अभी शहर में छात्राओं के लिए एक ही स्कूल था, जिसमें लगभग साढ़े तीन हजार छात्राएं पढ़ रही हैं. जिसके कारण इस स्कूल को दो पारियों में संचालित किया जा रहा था लेकिन अब इंतजार खत्म हो चुका है. भिवानी में स्कूल का नया भवन बनकर तैयार हो गया है और इसी सत्र से इस भवन में कक्षाएं लगना शुरू हो जाएंगी.

शहर के शहीद भगत सिंह चौक के पास ढाई एकड़ में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भिवानी का तीन मंजिला नया भवन बनकर तैयार हो गया है. इसमें इसी सत्र से कक्षाएं लगनी शुरू होंगी. इसकी जानकारी देते हुए भिवानी जिला शिक्षा अधिकारी रामअवतार शर्मा ने बताया कि शहीद भगत सिंह चौक के पास छात्राओं के स्कूल के लिए शानदार तीन मंजिला बिल्डिंग बनकर तैयार है. अब इस भवन का सिर्फ चारदीवारी का कार्य बाकी है जिसका भी टेंडर हो चुका है.

पढ़ें: शीतला सप्तमी पर बच्चों को दीर्घायु का आशीर्वाद देती हैं मां, जानिए कब है शुभ मुहूर्त और पूजा की खास विधि

उन्होंने कहा कि चारदीवारी का काम स्कूल संचालन के साथ ही चलेगा. नया भवन शिक्षा विभाग को मिल चुका है और इसी सत्र से कन्या स्कूल को इस नए भवन में शिफ्ट किया जाएगा. अब इस नए भवन में पहली से बारहवीं तक की सभी कक्षाएं शुरू हो जाएगी. बता दें कि अभी छात्राओं का स्कूल पुराने भवन में ही संचालित किया जा रहा है. यहां छात्राओं की संख्या अधिक होने के कारण स्कूल को दो पारियों में संचालित किया जा रहा है. जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि भवन तैयार होने के बाद शिक्षा विभाग ने इसे टेकओवर किया है, अब इस स्कूल में कक्षाएं लग सकेगी.

पढ़ें: 12वीं बोर्ड की परीक्षा: ड्यूटी में कोताही बरतने पर 14 पर्यवेक्षकों को किया रिलीव, रोहतक में उखाड़ा CCTV कैमरा, फरीदाबाद में पकड़ा गया फर्जी परीक्षार्थी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.