ETV Bharat / state

गैंगवार: एक बार फिर गोलियों से दहला हरियाणा का ये गांव, जानिए वजह - भिवानी बालियान गांव गैंगवार

भिवानी का बालियान गांव एक बार फिर गोलियों से दहल गया. गांव के दो गुटों में शुरू हुआ झगड़ा ईंट, पत्थरबाजी और फिर गोलियां चलाने तक जा पहुंचा.

gang war baliyan village bhiwani
गैंगवार: एक बार फिर गोलियों से दहला हरियाणा का ये गांव, जानिए क्या है मामला
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 8:18 PM IST

भिवानी: भिवानी के बलियाली गांव में एक बार फिर गैंगवार का मामला सामने आया है. इस बार गांव के दो गुटों के बीच जमकर पत्थर, फर्से और गोलियां चली हैं. इस गैंगवार में तीन युवक घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. फिलहाल पुलिस अभी गैंगवार की बजाए इसे दो गुटों का झगड़ा बता रही है.

जानकारी के मुबातिक बुधवार को बलियाली गांव में दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया. झगड़ा आपसी तू-तड़ाक से ईंट, पत्थरबाजी और फिर गोली चलाने तक जा पहुंचा.

घायलों के साथी और मौके पर मौजूद सोनू ने बताया कि बलियाली और आस-पड़ौस के गांवों के 20-25 युवकों ने उन पर हमला बोल दिया था. इस हमले में अशोक उर्फ मघू, सोमबीर और विनोद को चोटें आई हैं. सोनू ने कहा कि गांव में नया गैंग बना है, जिसने उसे भी घर में घुस कर गोली मारने की धमकी दी है.

ये भी पढ़िए: हरियाणा: प्यार में आई दरार तो गर्लफ्रेंड के सामने वीडियो कॉल पर दो बच्चों के पिता ने लगा ली लाइव फांसी

वहीं सूचना पाकर पुलिस टीम गांव पहुंची और डीएसपी हेडक्वाटर वीरेन्द्र सिंह नागरिक अस्पताल में घायलों के बयान लेने पहुंचे. डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि ये गैंगवार की बजाए दो गुटों का झगड़ा है. ये दोनों गुट छोटी-छोटी बात पर झगड़ा करते हैं. डीएसपी ने कहा कि दोनों गुटों के बीच सालों से झगड़े हो रहे हैं. अभी गोली लगने की बात भी स्पष्ट नहीं हो पाई है. जांच के बाद ही गोली चलने की बात स्पष्ट हो पाएगी.

ये भी पढ़िए: शर्मनाक: यमुनानगर में 13 साल की मासूम हुई 5 महीने की गर्भवती, रिश्तेदार पर दुष्कर्म का आरोप

बता दें कि बलियाली गांव के इन दोनों गैंग को टांगतोड़ गैंग के नाम से जाना जाता है, क्योंकि हर बार मौका मिलने पर ये एक दूसरे की टांगों को इस कदर तोड़ते हैं कि चोट लगने वाला कभी जिंदगी में अपनी टांगो पर न चल पाए. हर बार लाठी, डंडे और सरियों से लड़ने वाले गैंग में इस बार गोली चलने के भी आरोप लगे हैं.

भिवानी: भिवानी के बलियाली गांव में एक बार फिर गैंगवार का मामला सामने आया है. इस बार गांव के दो गुटों के बीच जमकर पत्थर, फर्से और गोलियां चली हैं. इस गैंगवार में तीन युवक घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. फिलहाल पुलिस अभी गैंगवार की बजाए इसे दो गुटों का झगड़ा बता रही है.

जानकारी के मुबातिक बुधवार को बलियाली गांव में दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया. झगड़ा आपसी तू-तड़ाक से ईंट, पत्थरबाजी और फिर गोली चलाने तक जा पहुंचा.

घायलों के साथी और मौके पर मौजूद सोनू ने बताया कि बलियाली और आस-पड़ौस के गांवों के 20-25 युवकों ने उन पर हमला बोल दिया था. इस हमले में अशोक उर्फ मघू, सोमबीर और विनोद को चोटें आई हैं. सोनू ने कहा कि गांव में नया गैंग बना है, जिसने उसे भी घर में घुस कर गोली मारने की धमकी दी है.

ये भी पढ़िए: हरियाणा: प्यार में आई दरार तो गर्लफ्रेंड के सामने वीडियो कॉल पर दो बच्चों के पिता ने लगा ली लाइव फांसी

वहीं सूचना पाकर पुलिस टीम गांव पहुंची और डीएसपी हेडक्वाटर वीरेन्द्र सिंह नागरिक अस्पताल में घायलों के बयान लेने पहुंचे. डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि ये गैंगवार की बजाए दो गुटों का झगड़ा है. ये दोनों गुट छोटी-छोटी बात पर झगड़ा करते हैं. डीएसपी ने कहा कि दोनों गुटों के बीच सालों से झगड़े हो रहे हैं. अभी गोली लगने की बात भी स्पष्ट नहीं हो पाई है. जांच के बाद ही गोली चलने की बात स्पष्ट हो पाएगी.

ये भी पढ़िए: शर्मनाक: यमुनानगर में 13 साल की मासूम हुई 5 महीने की गर्भवती, रिश्तेदार पर दुष्कर्म का आरोप

बता दें कि बलियाली गांव के इन दोनों गैंग को टांगतोड़ गैंग के नाम से जाना जाता है, क्योंकि हर बार मौका मिलने पर ये एक दूसरे की टांगों को इस कदर तोड़ते हैं कि चोट लगने वाला कभी जिंदगी में अपनी टांगो पर न चल पाए. हर बार लाठी, डंडे और सरियों से लड़ने वाले गैंग में इस बार गोली चलने के भी आरोप लगे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.