भिवानी: जिला पुलिस ने चार राज्यों में लोगों को चकमा देकर एटीएम स्वैप कर खाता खाली करने वाले गैंग का खुलासा किया है. जिसका एक सदस्य 50 हजार रुपये सहित गिरफ्तार किया है. ये गैंग आठ महीने में आठ लाख के करीब की धोखाधड़ी कर चुका है. जिसके तीन सदस्य मध्य प्रदेश में गिरफ्तार हुए हैं और दो फरार हैं. वहीं भिवानी पुलिस ने गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. आरोपी पलवल के घाघोट गांव का निवासी अनवर है.
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया है कि इन्होंने सबसे पहले पलवल में एक जनरल स्टोर रजिस्टर करवाया और फिर उसके लिए फर्जी जीएसटी नंबर लेकर स्वैप मशीन ली. फर्जी बिल तैयार करने के लिए नकली बिल बुक व स्टैंप तैयार की और फिर चले लोगों को लूटने. 30 जून को जब धारेडू गांव का नीरज दादरी गेट पर एटीएम से पैसे निकलवाने आया, तो इस गैंग ने चकमा देकर उसका एटीएम स्वैप कर खाते से 70 हजार रुपये निकाल कर खाता खाली कर दिया. जिसकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जैन चौक पुलिस पलवल में इस गैंग तक पहुंची.
ये भी पढ़ें- हरियाणा: नागरिक अस्पताल के 6 डॉक्टरों के खिलाफ FIR, जानें क्या है पूरा मामला