ETV Bharat / state

महाराणा प्रताप की जयंती पर भिवानी पहुंचे पूर्व CM ओपी चौटाला, कहा: संघर्ष एवं स्वतंत्रता के प्रतीक हैं महाराणा प्रता

भिवानी में सोमवार को विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा वीर योद्धा महाराणा प्रताप की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई. इस दौरान विभिन्न स्थानों पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा एवं उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे नमन किया गया और उनके जीवन आदर्श को अपनाकर समाज के उत्थान एवं विकास में सहयोग देने की अपील की गई. इसी कड़ी में शहर में शोभा यात्रा भी निकाली गई. इस दौरान हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला (Former Haryana CM Om Prakash Chautala) और दि ग्रेट खली भी भिवानी पहुंचे और कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाराणा प्रताप के दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया.

Former Haryana CM Om Prakash Chauta
महाराणा प्रताप की जयंती पर भिवानी पहुंचे पूर्व CM ओपी चौटाला.
author img

By

Published : May 9, 2022, 6:57 PM IST

भिवानी: भिवानी में सोमवार को विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा वीर योद्धा महाराणा प्रताप की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई. इस दौरान विभिन्न स्थानों पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा एवं उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे नमन किया गया और उनके जीवन आदर्श को अपनाकर समाज के उत्थान एवं विकास में सहयोग देने की अपील की गई. इसी कड़ी में शहर में शोभा यात्रा भी निकाली गई. इस दौरान हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला (Former Haryana CM Om Prakash Chautala) और दि ग्रेट खली भी भिवानी पहुंचे और कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाराणा प्रताप के दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया.

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि महाराणा प्रताप किसी एक समाज के नहीं, बल्कि समस्त समाज के हैं. उन्होंने कहा कि आज उनकी जयंती को विभिन्न जातियों के लोग मना रहे हैं, जिसे देखकर उन्हें बेहद खुशी होती है. चौटाला ने कहा कि मेवाड़ के राजा और महान योद्धा महाराणा प्रताप अपने समय काल के एक शक्तिशाली राजा थे. वे स्वतंत्रता संघर्ष और मान-सम्मान के प्रतीक हैं. वे अपने जीवन में कभी कोई युद्ध नहीं हारे. महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा लेकर चलने वाले व्यक्ति को जीवन में कभी भी असफलता का मुख नहीं देखना पड़ता.

महाराणा प्रताप की जयंती पर भिवानी पहुंचे पूर्व CM ओपी चौटाला.

इस मौके पर दि ग्रेट खली ने कहा कि वीर महाराणा प्रताप किसी एक जाति या धर्म विशेष के नहीं थे, बल्कि 36 बिरादरी के कल्याण के लिए उन्होंने मुगल शासकों से दुश्मनी मोल ली थी.य उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ही एक ऐसे शासक थे, जिन्होंने मुगल शासकों को नाकों चने चबवा दिए थे. ऐसे में युवाओं को भी महापुरूषों से प्रेरणा लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप की जयंती सर्व समाज (Birth anniversary of Maharana Pratap) के रूप में मनाना एक सराहनीय कार्य है, यह समाज के अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणास्त्रोत हैं.

ये भी पढ़ें: GURUGRAM: अवैध रूप से जमीन बेचने वालों पर कार्रवाई करेगा DTP विभाग, दर्ज होगी FIR

भिवानी: भिवानी में सोमवार को विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा वीर योद्धा महाराणा प्रताप की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई. इस दौरान विभिन्न स्थानों पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा एवं उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे नमन किया गया और उनके जीवन आदर्श को अपनाकर समाज के उत्थान एवं विकास में सहयोग देने की अपील की गई. इसी कड़ी में शहर में शोभा यात्रा भी निकाली गई. इस दौरान हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला (Former Haryana CM Om Prakash Chautala) और दि ग्रेट खली भी भिवानी पहुंचे और कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाराणा प्रताप के दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया.

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि महाराणा प्रताप किसी एक समाज के नहीं, बल्कि समस्त समाज के हैं. उन्होंने कहा कि आज उनकी जयंती को विभिन्न जातियों के लोग मना रहे हैं, जिसे देखकर उन्हें बेहद खुशी होती है. चौटाला ने कहा कि मेवाड़ के राजा और महान योद्धा महाराणा प्रताप अपने समय काल के एक शक्तिशाली राजा थे. वे स्वतंत्रता संघर्ष और मान-सम्मान के प्रतीक हैं. वे अपने जीवन में कभी कोई युद्ध नहीं हारे. महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा लेकर चलने वाले व्यक्ति को जीवन में कभी भी असफलता का मुख नहीं देखना पड़ता.

महाराणा प्रताप की जयंती पर भिवानी पहुंचे पूर्व CM ओपी चौटाला.

इस मौके पर दि ग्रेट खली ने कहा कि वीर महाराणा प्रताप किसी एक जाति या धर्म विशेष के नहीं थे, बल्कि 36 बिरादरी के कल्याण के लिए उन्होंने मुगल शासकों से दुश्मनी मोल ली थी.य उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ही एक ऐसे शासक थे, जिन्होंने मुगल शासकों को नाकों चने चबवा दिए थे. ऐसे में युवाओं को भी महापुरूषों से प्रेरणा लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप की जयंती सर्व समाज (Birth anniversary of Maharana Pratap) के रूप में मनाना एक सराहनीय कार्य है, यह समाज के अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणास्त्रोत हैं.

ये भी पढ़ें: GURUGRAM: अवैध रूप से जमीन बेचने वालों पर कार्रवाई करेगा DTP विभाग, दर्ज होगी FIR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.