भिवानी: हरियाणा में दिसंबर महीने की शुरूआत के साथ कोहरा बढ़ने लगा (fog in Haryana) है. प्रदेश में इस सप्ताह की शुरूआत के साथ ही देर रात से घना कोहरा शुरू हो गया है. हालांकि इससे किसानों को काफी फायदा हो रहा है. दरअसल फसलों के लिए फायदेमंद कोहरा फायदेमंद साबित हो रहा (beneficial to crops) है. जैसे-जैसे मौसम में तब्दीली हो रही है, वैसे-वैसे किसानों के चहरे पर मुस्कुराहट बढ़ती जा रही है.
कृषि वैज्ञानिकों ने बताया कि कि सर्दी और धुंध का फसलों पर असर (Fog Effects On crops) काफी अच्छा पड़ने वाला है. इनमें खासकर गेंहू, सरसो और चना की फसलें शामिल है. उनका कहना है कि धुंध और सर्द हवाओं से गेहूं के पौधे में टिलरिंग ज्यादा होगी. इससे हर टिल्लर पर एक बाली निकलेगी. इसमें जितनी ज्यादा बालिया उगेंगी उतना ही पैदावार ज्यादा होगी. फिलहाल यह मौसम गेहूं के लिए काफी ज्यादा बढ़िया होने वाला है.
कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि विशेषज्ञ डॉ. गुलाब ने भी बताया कि धुंध किसानों के लिए काफी फायदेमंद है. उन्होंने बताया कि जिन्होंने पानी लगा रखा है, उनके लिए काफी फायदेमंद है. वहीं किसानों का भी मानना है कि मौसम का परिवर्तन उनके लिए फायदेमंद साबित हो रहा है. कोहरा बढ़ने से उनके गेंहू, चना और सरसो की फसल बढ़िया होती जा रही है. किसानों ने बताया की मौसम के परिवर्तन से धुंध शुरू हो गई है. इसकी वजह से पानी की कम जरूरत पड़ती है. उन्होंने कहा कि ये कोहरा गेंहू, चना व सरसो की फसल के लिए काफी फयदेमंद है.
ये भी पढ़ें-Haryana Weather Update: प्रदेश में ठंड का कहर जारी, रात में कोहरे के चलते विजिबिलिटी हुई कम
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (Haryana Agricultural University) के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एमएल खीचड़ के अनुसार हरियाणा में आमतौर पर 10 दिसम्बर तक मौसम खुश्क रहने की संभावना है. इस दौरान राज्य में उत्तर पाश्चिमी हवाएँ चलने से रात्रि तापमान में हल्की गिरावट व अलसुबह हल्की धुंध छाने की संभावना है.
मौसम विभाग का कहना है कि हिमालय में एक नया पश्चिमी विक्षोभ पहुंच चुका है. इस नए विक्षोभ का प्रभाव जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश सहित उत्तराखंड में देखा जा सकता है. इस विक्षोभ के प्रभाव से इन राज्यों में बरसात और बर्फबारी होने की संभावना है. जबकि हरियाणा में हल्की बरसात के साथ एक-दो स्थानों पर मध्यम बरसात संभव है. उत्तर भारत में बादल छाए रहने से न्यूनतम तापमान कुछ बढ़ सकते हैं और अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP