ETV Bharat / state

HBSE 12th RESULT: राज मिस्त्री का बेटा बना टॉपर

दीपक के पिता राज मिस्त्री है और मां गुड्डी गृहणी हैं. आर्थिक तंगी की वजह से दीपक की बहनें स्कूल नहीं जा पाईं. दीपक आगे पढ़ना चाहते थे, इसलिए उन्होंने सरकारी स्कूल से ही अपनी पढ़ाई पूरी की.

राजमिस्त्री के बेटे ने किया टॉप
author img

By

Published : May 15, 2019, 11:09 PM IST

भिवानी: बवानीखेड़ा के रहने वाले दीपक ने 12वीं कक्षा में 497 अंक हासिल कर साइंस स्ट्रीम में टॉप किया है. दीपक ने कड़े परिश्रम के बल पर अंग्रेजी में 99, कैमिस्ट्री में 100, संस्कृत में 100, गणित में 98 और फिजिक्स में 100 अंक हासिल किए हैं.

आर्थिक तंगी भी नहीं हिला पाई हौसले
आर्थिक तंगी भी दीपक के हौसले को हिला नहीं पाई. दीपक ने रात-दिन मेहनत की जिसका नतीजा ये रहा कि वो 12वीं में टॉप कर पाए. दीपक ने बताया कि वो बड़े होकर इंजीनियर बनना चाहते हैं.

12वीं में साइंस स्ट्रीम से टॉप करने वाले दीपक

माता-पिता अनपढ़, बहनें नहीं जा पाईं स्कूल
दीपक के पिता राज मिस्त्री हैं और मां गुड्डी गृहणी हैं. दोनों ही अनपढ़ हैं. आर्थिक तंगी की वजह से दीपक की बहनें स्कूल नहीं जा पाईं. दीपक आगे पढ़ना चाहते थे, इसलिए उन्होंने सरकारी स्कूल से ही अपनी पढ़ाई पूरी की.

सीएम ने दी सभी को बधाई
सीएम मनोहर लाल ने भी सभी पास हुए विद्यार्थियों को बधाई दी और आगे के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

  • 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले प्रदेश के सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। इसी तरह आगे भी मेहनत करके अभिभावकों के साथ-साथ प्रदेश का नाम रौशन करते रहें।
    आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।#HaryanaBoard#Results2019

    — Chowkidar Manohar Lal (@mlkhattar) May 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम ने असफल रहे विद्यार्थियों के लिए भी ट्वीट किया. सीएम ने कहा कि ये सिर्फ एक अवसर था, आखिरी अवसर नहीं. आगे भी कई अवसर आएंगे.

  • किन्हीं कारणों से जो बच्चे असफल रहे हैं उन्हें बिल्कुल भी निराश होने की आवश्यकता नहीं है। ये केवल एक अवसर था, अंतिम अवसर नहीं। आगे बढ़ते रहो, सफलता जरुर प्राप्त होगी। बच्चों के अभिभावकों से भी मेरा अनुरोध है कि वे ऐसे समय में साथ देकर अपने बच्चे का मनोबल बढ़ाएं।

    — Chowkidar Manohar Lal (@mlkhattar) May 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भिवानी: बवानीखेड़ा के रहने वाले दीपक ने 12वीं कक्षा में 497 अंक हासिल कर साइंस स्ट्रीम में टॉप किया है. दीपक ने कड़े परिश्रम के बल पर अंग्रेजी में 99, कैमिस्ट्री में 100, संस्कृत में 100, गणित में 98 और फिजिक्स में 100 अंक हासिल किए हैं.

आर्थिक तंगी भी नहीं हिला पाई हौसले
आर्थिक तंगी भी दीपक के हौसले को हिला नहीं पाई. दीपक ने रात-दिन मेहनत की जिसका नतीजा ये रहा कि वो 12वीं में टॉप कर पाए. दीपक ने बताया कि वो बड़े होकर इंजीनियर बनना चाहते हैं.

12वीं में साइंस स्ट्रीम से टॉप करने वाले दीपक

माता-पिता अनपढ़, बहनें नहीं जा पाईं स्कूल
दीपक के पिता राज मिस्त्री हैं और मां गुड्डी गृहणी हैं. दोनों ही अनपढ़ हैं. आर्थिक तंगी की वजह से दीपक की बहनें स्कूल नहीं जा पाईं. दीपक आगे पढ़ना चाहते थे, इसलिए उन्होंने सरकारी स्कूल से ही अपनी पढ़ाई पूरी की.

सीएम ने दी सभी को बधाई
सीएम मनोहर लाल ने भी सभी पास हुए विद्यार्थियों को बधाई दी और आगे के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

  • 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले प्रदेश के सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। इसी तरह आगे भी मेहनत करके अभिभावकों के साथ-साथ प्रदेश का नाम रौशन करते रहें।
    आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।#HaryanaBoard#Results2019

    — Chowkidar Manohar Lal (@mlkhattar) May 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम ने असफल रहे विद्यार्थियों के लिए भी ट्वीट किया. सीएम ने कहा कि ये सिर्फ एक अवसर था, आखिरी अवसर नहीं. आगे भी कई अवसर आएंगे.

  • किन्हीं कारणों से जो बच्चे असफल रहे हैं उन्हें बिल्कुल भी निराश होने की आवश्यकता नहीं है। ये केवल एक अवसर था, अंतिम अवसर नहीं। आगे बढ़ते रहो, सफलता जरुर प्राप्त होगी। बच्चों के अभिभावकों से भी मेरा अनुरोध है कि वे ऐसे समय में साथ देकर अपने बच्चे का मनोबल बढ़ाएं।

    — Chowkidar Manohar Lal (@mlkhattar) May 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Intro:News : राजमिस्त्री के बेटे ने दीपक  रहा प्रदेश में टॉप

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में किया टॉप

12वीं की परीक्षा में विज्ञान संकाय में किया टॉप

दीपक ने 500 में से प्राप्त किए 497 अंक

दीपक के माता पिता दोनों ही हैं अनपढ

बवानीखेङा क्षेत्र के गांव पुर का निवासी है दीपक

गांव में बधाई देने वालों का तांता, डीजे पर झुमे ग्रामीण 

आर्थिक तंग आती है आङे, इंजीनियर बनना है सपना- दीपक


Anchoring : बवानीखेङा के गांव पुर निवासी राजमिस्त्री राय सिंह के बेटे दीपक ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं कक्षा के विज्ञान संकाय में प्रदेश भर में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। प्रदेश में अव्वल स्थान पाने पर जहां परिजनों में खुशी का माहौल है, वही शिक्षक भी गदगद है और इस प्रतिभावान छात्र को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ हैं। ग्रामीण इतने खुश हैं की डीजे पर झूम रहे हैं। 





Body:Vo.1  बता दें की गांव पुर निवासी छात्र दीपक कस्बा बवानीखेड़ा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 12वीं कक्षा का छात्र रहा है। दीपक ने विज्ञान संकाय से 12वीं कक्षा की परीक्षा दी थी और इस परीक्षा में उसने 500 में से 497 अंक हासिल कर पूरे प्रदेश में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही दीपक सहित उनके परिजन खुशी से फूल नहीं समा रहे और अपने बेटे की सफलता पर पिता राय सिंह व मां गुड्डी की आंखों में खुशी के आंसू झलक आएं। वही दीपक की सफलता पर बधाई देने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी संतोष नागर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उनके घर पहुंचे और दीपक को सम्मानित किया। दीपक के घर ग्रामीणों की भीड़ भी जुट गई और हर कोई उसकी सफलता पर बधाई देने में जुटा हुआ था। 

    

Vo.2  गांव पुर निवासी दीपक के पिता राज मिस्त्री है तथा मां गुड्डी गृहणी है। दोनों ही अशिक्षित है। इसके साथ-साथ उनकी आर्थिक हालत भी काफी कमजोर है। इसी के चलते दीपक के पिता राय सिंह व उसकी मां गुड्डी ने अपनी 6 संतानों को शुरू से ही सरकारी स्कूलों में शिक्षा दिलवाई है। दीपक अपनी पांच बहनों का एकलौता भाई है। दीपक की बहन सविता का कहना है कि पिता मजदूरी करके ही अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे है। परिवार बड़ा होने के चलते गुजारा ही बड़ी मुश्किल से हो पा रहा है। इसी के चलते वे सभी भाई-बहन निजी स्कूलों में नहीं पढ़ पाएं। उनकी इच्छा थी कि उनका एकलौता भाई निजी स्कूल में पढक़र किसी अच्छे पद पर नौकरी करेंं, लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते उनकी यह हसरत पूरी नहीं हो पाई और मजबूरीवश दीपक को भी कस्बा बवानीखेड़ा के सरकारी स्कूल में दाखिला दिलाना पड़ा। 

    

Vo.3  दीपक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ-साथ सभी बहनों एवं शिक्षकों को दिया। दीपक का कहना है कि उसका सपना इंजीनियर बनने का है। इसी के चलते वे इंजीनियर की प्रवेश परीक्षा की तैयारियों में जुटा हुआ है।  दीपक ने कड़े परिश्रम के बल पर अंग्रेजी में 99, कैमिस्ट्री में 100, संस्कृत में 100, गणित में 98 व फिजिक्स में 100 अंक हासिल किए।



Vo.4  वहीं अपने लाडले के टॉप आने पर मां गुड्डी की खुशी छुपाए नहीं छुपती। दीपक की मां ने बताया कि हम मजदूरी करते हैं, लेकिन सोच यही है कि हमें कितनी दिक्कत, परेशानी या कठिनाई हो, पर बच्चे पढ लिख कर अच्छी नौकरी लगें और नेक इंसान बने।

बाइट- गुड्डी (दीपक की मां)






Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.