भिवानी: हरियाणा पंचायत चुनाव (Haryana Panchayat Election) के प्रथम चरण में आज हरियाणा में 54 लाख से अधिक मतदाताओं को जिला परिषद व ब्लॉक समिति सदस्यों के लिए वोट डालने का मौका मिला. भिवानी में 42 जिला परिषद सीटों और 144 ब्लॉक समिति सीटों के लिए जिले के 312 गांवों में 826 पोलिंग बूथों पर मतदान कराया गया. सुबह 7 बजे से मतदाताओं ने पोलिंग बूथों पर पहुंचना शुरू कर दिया.
हरियाणा पंचायत चुनाव का प्रथम चरण (First phase of Haryana Panchayat elections) में दिन चढ़ने के साथ मतदान में तेजी देखी गई. जहां बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं मतदान बूथों पर पहुंचे. वहीं युवा मतदाताओं ने भी मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. जिले में मतदान शांतिपूर्ण रहा. चुनाव की मतगणना 27 नवंबर को की जाएगी. तब तक ईवीएम मशीने भिवानी के हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में सुरक्षित रखी जाएंगी.
यह भी पढ़ें-LIVE UPDATE: हरियाणा पंचायत चुनाव का पहला चरण आज, 9 जिलों में कराए जा रहे मतदान
भिवानी के चुनाव तहसीलदार जय सिवाच ने बताया कि भिवानी जिला परिषद चुनाव (bhiwani zilla parishad election) की 22 सीटों के लिए 243 उम्मीदवार और भिवानी ब्लॉक समिति सदस्य के लिए 144 सीटों के लिए 707 उम्मीदवारों के लिए जिले के 826 बूथों पर मतदान कराया गया है. भिवानी के सभी 7 ब्लॉकों के लिए 7 रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं.
भिवानी के 312 के लगभग गांवों में 6 लाख 58 हजार के लगभग मतदाताओं को वोट डालने का अवसर मिला है. तहसीलदार ने बताया कि एक दर्जन से अधिक गांव का उन्होंने दौरा किया है जहां मतदान शांतिपूर्ण ढंग से कराया जा रहा है. वहीं भिवानी के डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि हर बूथ पर दो पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. इसके अलावा पैट्रोलिंग पार्टियां भी लगातार गश्त कर रही हैं.
भिवानी के 223 संवेदनशील बूथों और 187 अति संवेदशनील बूथों पर अतिरिक्त पुलिस की तैनाती की गई है, जिससे चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके. वहीं भिवानी के मतदाताओं ने बताया कि मतदान लोकतंत्र में एक पर्व की तरह है. इसी पर्व को मनाने के लिए वे आज मतदान बूथों पर वोट डालने पहुंचे हैं.
वोट डालने पहुंचे मतदाताओं ने बताया कि उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं के निदान को लेकर मतदान किया है. उन्होंने कहा कि जो उनके क्षेत्र में विकास के लिए योग्य उम्मीदवार है, उसी को जिताने का प्रयास है.