ETV Bharat / state

भिवानी: दुकान में आग लगने से हजारों का सामान हुआ स्वाहा

भिवानी के एक दुकान 'श्री राम टाईप कॉलेज' में आग लगने से हजारों का सामान जलकर खाक हो गया. दुकानदार ने बताया कि अभी कितने का नुकसान हुआ है उसके बारे में अभी नहीं बता सकते.

Atal seva kendra bhiwani
author img

By

Published : Sep 7, 2019, 11:03 PM IST

भिवानी: शहर के बासिया भवन से लघु सचिवालय को जाने वाले मार्ग पर एक दुकान श्री राम टाईप कालेज में आग लग गई. जिसके कारण हजारों का सामान जलकर खाक हो गया. दुकानदार को अंदेशा है कि आग शार्ट सर्कीट के कारण लगी है लेकिन आग लगने के असली कारण का अभी तक नहीं पता चल पाया है.

शार्ट सर्कीट की वजह से दुकान में लगी आग

दुकानदार शुभम ने बताया कि इसमें अटल सेवा केन्द्र का संचालन होता है. बीती रात उसने अपनी दुकान बंद करके चले थे. शनिवार सुबह जब वह अपनी दुकान में पहुंचा तो देखा की अंदर से धुआं उठ रहा है. उसने तुरंत अपने दुकान का शटर खोला तो देखा की अंदर से ही धुंआ उठ रहा है और सारा सामान जलकर खाक हो गया है. उसने तुरंत दुकान में पानी फेंक कर आग को बुझाया. दुकान में आग लगने का कारण पुछने पर दुकानदार सुभम ने बताया कि इस बारे में वह अभी कुछ नहीं बता सकता. उसने कहा कि बीती रात तो दुकान ठीक तरह से बंद करके ही गया था. अब आग कैसे लगी उसके बारे में देखना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: कैथल में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
वहीं नुकसान के बारे में शुभम ने बताया कि आग से कितना नुकसान हुआ है इसके बारे में अभी नहीं बता सकता. पहले सामान चेक करुगां उसके बाद ही बता सकता हुं की कितने का नुकसान हुआ है. फिलहाल तो एख एलईडी लाईट औऱ तीन-चार स्टैंड जले हुए नजर आ रहे हैं.

भिवानी: शहर के बासिया भवन से लघु सचिवालय को जाने वाले मार्ग पर एक दुकान श्री राम टाईप कालेज में आग लग गई. जिसके कारण हजारों का सामान जलकर खाक हो गया. दुकानदार को अंदेशा है कि आग शार्ट सर्कीट के कारण लगी है लेकिन आग लगने के असली कारण का अभी तक नहीं पता चल पाया है.

शार्ट सर्कीट की वजह से दुकान में लगी आग

दुकानदार शुभम ने बताया कि इसमें अटल सेवा केन्द्र का संचालन होता है. बीती रात उसने अपनी दुकान बंद करके चले थे. शनिवार सुबह जब वह अपनी दुकान में पहुंचा तो देखा की अंदर से धुआं उठ रहा है. उसने तुरंत अपने दुकान का शटर खोला तो देखा की अंदर से ही धुंआ उठ रहा है और सारा सामान जलकर खाक हो गया है. उसने तुरंत दुकान में पानी फेंक कर आग को बुझाया. दुकान में आग लगने का कारण पुछने पर दुकानदार सुभम ने बताया कि इस बारे में वह अभी कुछ नहीं बता सकता. उसने कहा कि बीती रात तो दुकान ठीक तरह से बंद करके ही गया था. अब आग कैसे लगी उसके बारे में देखना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: कैथल में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
वहीं नुकसान के बारे में शुभम ने बताया कि आग से कितना नुकसान हुआ है इसके बारे में अभी नहीं बता सकता. पहले सामान चेक करुगां उसके बाद ही बता सकता हुं की कितने का नुकसान हुआ है. फिलहाल तो एख एलईडी लाईट औऱ तीन-चार स्टैंड जले हुए नजर आ रहे हैं.

Intro:रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 7 सितंबर।
टाईप कॉलेज में लगी आग
आग लगने से हजारों का सामान हुआ स्वाहा
रात को दुकान सही बंद कर गया दुकानदार सुबह देखा तो उठ रहा था धुआं
दुकानदार ने कहा : सही आंकलन के बाद पता चलेगा कितना नुकसान हुआ
भिवानी शहर के बासिया भवन से लघु सचिवालय को जाने वाले मार्ग पर स्थित एक टाईप कॉलेज में बीती रात आग लग गई। इस कारण हजारों रूपयो का सामान स्वाहा हो गया।
Body: हुआ यूं कि श्रीश्याम टाईप कॉलेज के संचालक शुभम शुक्रवार रात अपनी दुकान ठीक-ठाक बंद करके गए थे। शनिवार सुबह जैसे ही शुभम अपनी दुकान पर पहुंचे तो देखा कि अंदर से धुआं उठ रहा है। उन्होंने शट्टर खोला तो देखा कि दुकान में धुआं उठ रहा है और सामान जला हुआ हैं। शुभम ने तत्काल कार्रवाई की और पानी दुकान में फेंककर आग को बुझाया।
Conclusion:जब उनसे पूछा गया कि दुकान में आग किन कारणों से लगी तो उन्होंने बताया कि इस बारे में वे कुछ नहीं कह सकते। दुकान में आग के कारण कितना नुकसान हुआ। इस बारे में उन्होंने कहा कि वे पहले अपना सामान संभालेंगे, उसके बाद कुछ बता सकते हैं। फिलहाल एक एलईडी व तीन-चार स्टैंड जले हुए नजर आ रहे हैं।
बाईट : शुभम दुकानदार।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.