भिवानी: किसान महापंचायत को लेकर देश भर के किसान एक बार फिर से राजधानी दिल्ली में जुटने लगे हैं. वहीं, हरियाणा के विभिन्न जिलों के किसान भी संयुक्त किसान मोर्चा में शामिल होने के लिए दिल्ली के लिए रवाना होने लगे हैं. वहीं. इसी कड़ी में अखिल भारतीय किसान सभा भिवानी जिला कमेटी की ओर से बड़ी संख्या में किसान संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आयोजित दिल्ली रैली के लिए भिवानी से रवाना हो गए. वहीं, इस दौरान बॉडर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
किसानों का नेतृत्व किसान सभा के जिला प्रधान रामफल देशवाल, उपप्रधान कामरेड ओमप्रकाश व जिला सचिव मास्टर जगरोशन ने किया. उन्होंने कहा कि आज एमएसपी संवैधानिक रूप से लागू करवाना किसानों के लिए जीवन-मरण का सवाल है. उसके अभाव में पूरे देश के किसान की लुटाई पिटाई हो रही है. उनके शोषण के कारण वे खेती छोड़ने और आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे हैं.
जिला प्रधान ने कहा कि केंद्र सरकार बिजली क्षेत्र का निजीकरण करके खेती की लागत और ज्यादा बढ़ाने का काम कर रही है. लखीमपुर खीरी के निहत्थे किसानों की हत्या करने की साजिश रचने वाले को केंद्र सरकार मंत्री पद से इस्तीफा नहीं मांग रही है. उन्होंने कहा कि शोषण के शिकार किसान, मजदूर को कर्ज मुक्त करने की बजाए केंद्र सरकार बड़े-बड़े कॉरपोरेट को कर्ज मुक्त कर रही है. इन्हीं भेदभाव पूर्ण नीतियों के विरुद्ध किसान केंद्र सरकार को आगाह करने और इन किसान विरोधी नीतियों को बदलवाने वास्ते लामबंद हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को जगाने के लिए किसान शक्ति संगठित कर रहे हैं. जब तक किसान की ये जायज मांगें नहीं मानी जाएंगी, संघर्ष जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें: MSP को लेकर किसानों की महापंचायत, हरियाणा से दिल्ली रवाना हुआ किसानों का जत्था