ETV Bharat / state

टोकन घोटाले की दोबारा होगी जांच, किसानों ने दिया 2 जून तक का अल्टीमेटम

लोहारू के बहल में प्रदेश स्तरीय महापंचायत के दौरान प्रशासन को किसानों की मांगों के आगे झुकना पड़ा. किसानों ने सरसों खरीद फिर से शुरू करवाने के लिए सरकार को 2 जून तक का अल्टीमेटम दिया है.

किसानों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : May 28, 2019, 11:06 PM IST

भिवानीः लोहारू की बहल अनाज मंडी के सरसों खरीद केन्द्र में टोकन घोटाले की जांच की मांग के लिए धरने पर बैठे किसानों की मांगों को अब प्रशासन ने मान लिया है. पिछले 26 दिनों से लगातार दिए गए धरने के बाद सोमवार की प्रदेश स्तरीय महापंचायत में प्रशासन को झुकना पड़ा और घोटाले की जांच कराने की मांग को मान लिया.

घोटाले की जांच का दिया आश्वासन
पंचायत में लोहारू के तहसीलदार ने किसानों को लिखित में दिया कि घोटाले की जांच एसडीएम की अध्यक्षता में नियुक्त कमेटी द्वारा की जाएगी.

किसानों ने किया प्रदर्शन

प्रशासन को किसानों का अल्टीमेटम
महापंचायत में नए ट्यूबवेल कनेक्शनों से अनावश्यक शर्तें हटाने और सरसों बिक्री से वंचित रहे किसानों का मामला जोरशोर से उठाया गया. कनेक्शन प्रक्रिया से शर्त हटाने व किसानों ने सरसों खरीद फिर से शुरू करवाने के लिए सरकार को 2 जून तक अल्टीमेटम दिया है.

बड़ी संख्या में एकजुट हुए किसान
किसानों ने एलान किया है कि अगर सात दिनों में सरकार ने दोनों मांगें नहीं मानी तो किसान 3 जून को बहल में प्रदेश स्तरीय पंचायत कर बड़े आंदोलन का शंखनाद करेंगे. सोमवार को अनाज मंडी परिसर में आयोजित पंचायत में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में किसान इकट्ठे हुए. किसानों को संबोधित करते हुए भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष रतन मान ने कहा कि सरकार किसान को अन्नदाता कहती है पर उसकी सुनवाई नहीं करती है. अपनी जायज मांग के लिए हर बार संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ता है.

भिवानीः लोहारू की बहल अनाज मंडी के सरसों खरीद केन्द्र में टोकन घोटाले की जांच की मांग के लिए धरने पर बैठे किसानों की मांगों को अब प्रशासन ने मान लिया है. पिछले 26 दिनों से लगातार दिए गए धरने के बाद सोमवार की प्रदेश स्तरीय महापंचायत में प्रशासन को झुकना पड़ा और घोटाले की जांच कराने की मांग को मान लिया.

घोटाले की जांच का दिया आश्वासन
पंचायत में लोहारू के तहसीलदार ने किसानों को लिखित में दिया कि घोटाले की जांच एसडीएम की अध्यक्षता में नियुक्त कमेटी द्वारा की जाएगी.

किसानों ने किया प्रदर्शन

प्रशासन को किसानों का अल्टीमेटम
महापंचायत में नए ट्यूबवेल कनेक्शनों से अनावश्यक शर्तें हटाने और सरसों बिक्री से वंचित रहे किसानों का मामला जोरशोर से उठाया गया. कनेक्शन प्रक्रिया से शर्त हटाने व किसानों ने सरसों खरीद फिर से शुरू करवाने के लिए सरकार को 2 जून तक अल्टीमेटम दिया है.

बड़ी संख्या में एकजुट हुए किसान
किसानों ने एलान किया है कि अगर सात दिनों में सरकार ने दोनों मांगें नहीं मानी तो किसान 3 जून को बहल में प्रदेश स्तरीय पंचायत कर बड़े आंदोलन का शंखनाद करेंगे. सोमवार को अनाज मंडी परिसर में आयोजित पंचायत में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में किसान इकट्ठे हुए. किसानों को संबोधित करते हुए भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष रतन मान ने कहा कि सरकार किसान को अन्नदाता कहती है पर उसकी सुनवाई नहीं करती है. अपनी जायज मांग के लिए हर बार संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ता है.

Intro:लोहारू : लोहारू के बहल में प्रदेशस्तरीय महापंचायत में प्रशासन को झुकना पड़ा और घोटाले की जांच करवाने की मांग को माना किसानों ने सरसों खरीद फिर से शुरू करवाने के लिए सरकार को 2 जून तक अल्टीमेटमBody:Script- HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 28MAY_ BKU MAHAPANCHYAT
लोहारू : लोहारू के बहल में प्रदेशस्तरीय महापंचायत में प्रशासन को झुकना पड़ा और घोटाले की जांच करवाने की मांग को माना किसानों ने सरसों खरीद फिर से शुरू करवाने के लिए सरकार को 2 जून तक अल्टीमेटम
एंकर:- लोहारू की बहल अनाज मंडी के सरसों खरीद केन्द्र में मार्केट कमेटी कर्मचारियों द्वारा कथित रूप से किए गए टोकन घोटाले की जांच की मांग के लिए भारतीय किसान यूनियन का संघर्ष आखिर रंग लाया। पिछले 26 दिनों से लगातार दिए गए धरने के बाद सोमवार की प्रदेशस्तरीय महापंचायत में प्रशासन को झुकना पड़ा और घोटाले की जांच करवाने की मांग को मान लिया। पंचायत में लोहारू के तहसीलदार ने किसानों को लिखित में दिया कि घोटाले की जांच एसडीएम की अध्यक्षता में नियुक्त कमेटी द्वारा की जाएगी।
वी/ओ 1:- महापंचायत में नए ट्यूबवैल कनेक्शनों से अनावश्यक शर्तें हटाने व सरसों बिक्री से वंचित रहे किसानों का मामला जोरशोर से उठा। कनेक्शन प्रक्रिया से शर्त हटाने व किसानों ने सरसों खरीद फिर से शुरू करवाने के लिए सरकार को 2 जून तक अल्टीमेटम दिया है। किसानों ने एलान किया कि अगर सात दिनों में सरकार ने दोनों मांगें नहीं मानी तो किसान 3 जून को बहल में प्रदेशस्तरीय पंचायत कर बड़े आंदोलन का शंखनाद करेंगे। सोमवार को अनाज मंडी परिसर में आयोजित पंचायत में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में किसान एकत्रित हुए। किसानों को संबोधित करते हुए भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष रतन मान ने कहा कि सरकार किसान को अन्नदाता कहती है, पर उसकी सुनवाई नहीं करती है। अपनी जायज मांग के लिए हर बार संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ता है।
वी/ओ 2:- भाकियू की आयोजित प्रदेशस्तरीय पंचायत के बावजूद लोहारू में भाकियू के जिला प्रधान द्वारा पंचायत आयोजित करने का मामला भी जोरशोर से उठा। भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष रतन मान ने कहा कि उनको यहां आने पर पता चला है कि प्रदेशस्तरीय पंचायत होने के बाद भी क्षेत्र में जिला प्रधान द्वारा दूसरी जगह पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है। यह भाकियू की नीतियों के खिलाफ है। यह अनुशासनहीनता है। इस मामले में जिला प्रधान से जवाब मांगा जाएगा। जिसका उत्तर आने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि भाकियू के जिला प्रधान मेवासिंह आर्य द्वारा लोहारू में अलग से कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
इस स्क्रीप्ट की फीड एफ. टी .पी. पर HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 28MAY_ BKU MAHAPANCHYAT-फाईले मिलेंगी। इस स्टोरी की कुल फीड की 2 फाईले हैं।
HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 28MAY_ BKU MAHAPANCHYAT-वी1- लोहारू के बहल में भाकियू की आयोजित किसान महापंचायत,प्रदेस अध्यक्ष रतन मान के शॉट,मोजूद किसान व अन्य शॉट।
HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 28MAY_ BKU MAHAPANCHYAT-बी2:- प्रदेस अध्यक्ष रतन मान से बातचीत Conclusion:महापंचायत में नए ट्यूबवैल कनेक्शनों से अनावश्यक शर्तें हटाने व सरसों बिक्री से वंचित रहे किसानों का मामला जोरशोर से उठा। कनेक्शन प्रक्रिया से शर्त हटाने व किसानों ने सरसों खरीद फिर से शुरू करवाने के लिए सरकार को 2 जून तक अल्टीमेटम दिया है। किसानों ने एलान किया कि अगर सात दिनों में सरकार ने दोनों मांगें नहीं मानी तो किसान 3 जून को बहल में प्रदेशस्तरीय पंचायत कर बड़े आंदोलन का शंखनाद करेंगे। सोमवार को अनाज मंडी परिसर में आयोजित पंचायत में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में किसान एकत्रित हुए। किसानों को संबोधित करते हुए भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष रतन मान ने कहा कि सरकार किसान को अन्नदाता कहती है, पर उसकी सुनवाई नहीं करती है। अपनी जायज मांग के लिए हर बार संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.