ETV Bharat / state

कृषि विज्ञान केंद्र में हुआ किसान वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम, किसान कृषि में आधुनिक तकनीक का प्रयोग करें: कृषि उपनिदेशक

बुधवार को भिवानी में कृषि विभाग के उपनिदेश आत्माराम गोदारा ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल दोबारा खोलने के बारे में जानकारी दी. इस दौरान किसान क्लब के प्रधान और अन्य सदस्य भी मौजूद रहे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 15, 2023, 10:38 PM IST

भिवानी: कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा स्थानीय कृषि विज्ञान केन्द्र में आत्मा स्कीम के तहत किसान-वैज्ञानिक संवाद का कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि उप निदेशक डॉ आत्मा राम गोदारा ने की. इस दौरान किसान क्लब के प्रधान सुरेश कुमार और सदस्य भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में जिला के विभिन्न गांवों से सैकड़ों किसानों ने भाग लिया. संवाद कार्यक्रम में कृषि विभाग के उप निदेशक आत्माराम गोदारा ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल दोबारा खोलने के बारे में, प्राकृतिक खेती, बाजरा भावान्तर भरपाई योजना, मेरा पानी-मेरी विरासत एवं क्रॉप वेरिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्लेम के लिए अपनी फसल का बीमा जरूर करवाना चाहिए. उन्होंने किसानों के समक्ष बीमा क्लेम में आने वाली समस्याओं के समाधान के बारे में भी जानकारी दी. कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र से डॉ. मुरारी लाल ने बागवानी एवं सब्जी उत्पादन की विधि एवं विपणन के बारे में विस्तार से जानकारी दी. कीट वैज्ञानिक डॉ. मीनू ने कीटों के बारे में व मृदा वैज्ञानिक डॉ. ममता फोगाट ने मिट्टी की उर्वरा शक्ति बनाए रखने के बारे किसानों को जानकारी दी.

कनिष्ठ अभियन्ता रामनिवास ने कृषि यंत्रों एवं बायोगैस के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. डॉ. सतबीर शर्मा, उपमण्डल कृषि अधिकारी ने इस वर्ष मनाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष विषय पर प्रकाश डालते हुए मोटे अनाज जैसे कि बाजरा, रागी सावंक एवं ज्वार इत्यादि के महत्व व उनमें पाए जाने लाभदायक पोषक तत्वों के बारे में भी जानकारी दी. डॉ. दिनेश शर्मा, पशु चिकित्सक ने पशुओं में होने वाली बीमारियों व उसकी रोकथाम बारे में विस्तार से जानकारी दी.

ये भी पढ़ें: पानीपत की अनाज मंडी में सरसों की खरीद को लेकर व्यवस्था चाक चौबंद

भिवानी: कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा स्थानीय कृषि विज्ञान केन्द्र में आत्मा स्कीम के तहत किसान-वैज्ञानिक संवाद का कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि उप निदेशक डॉ आत्मा राम गोदारा ने की. इस दौरान किसान क्लब के प्रधान सुरेश कुमार और सदस्य भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में जिला के विभिन्न गांवों से सैकड़ों किसानों ने भाग लिया. संवाद कार्यक्रम में कृषि विभाग के उप निदेशक आत्माराम गोदारा ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल दोबारा खोलने के बारे में, प्राकृतिक खेती, बाजरा भावान्तर भरपाई योजना, मेरा पानी-मेरी विरासत एवं क्रॉप वेरिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्लेम के लिए अपनी फसल का बीमा जरूर करवाना चाहिए. उन्होंने किसानों के समक्ष बीमा क्लेम में आने वाली समस्याओं के समाधान के बारे में भी जानकारी दी. कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र से डॉ. मुरारी लाल ने बागवानी एवं सब्जी उत्पादन की विधि एवं विपणन के बारे में विस्तार से जानकारी दी. कीट वैज्ञानिक डॉ. मीनू ने कीटों के बारे में व मृदा वैज्ञानिक डॉ. ममता फोगाट ने मिट्टी की उर्वरा शक्ति बनाए रखने के बारे किसानों को जानकारी दी.

कनिष्ठ अभियन्ता रामनिवास ने कृषि यंत्रों एवं बायोगैस के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. डॉ. सतबीर शर्मा, उपमण्डल कृषि अधिकारी ने इस वर्ष मनाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष विषय पर प्रकाश डालते हुए मोटे अनाज जैसे कि बाजरा, रागी सावंक एवं ज्वार इत्यादि के महत्व व उनमें पाए जाने लाभदायक पोषक तत्वों के बारे में भी जानकारी दी. डॉ. दिनेश शर्मा, पशु चिकित्सक ने पशुओं में होने वाली बीमारियों व उसकी रोकथाम बारे में विस्तार से जानकारी दी.

ये भी पढ़ें: पानीपत की अनाज मंडी में सरसों की खरीद को लेकर व्यवस्था चाक चौबंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.