ETV Bharat / state

भिवानी: डीएलएड की परीक्षाएं शुरू, करीब 42 हजार छात्र ले रहे हिस्सा - 23 विशेष उड़न दस्ते

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की डीएलएड की परीक्षा 9 जुलाई से शुरू होकर और 30 जुलाई तक जारी रहेंगी. इस परीक्षा में 41964 छात्र हिस्सा ले रहे हैं. परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 83 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

परीक्षा देते D.El.Ed के छात्र
author img

By

Published : Jul 9, 2019, 8:31 PM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. परीक्षाएं 9 जुलाई से लेकर 30 जुलाई तक जारी रहेंगी.

परीक्षा देते D.El.Ed के छात्र

इन परीक्षाओं के लिए प्रदेशभर में 83 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 41964 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. परीक्षाओं को बरकरार रखने के लिए 58 उड़नदस्ते भी गठित किए गए हैं. इनमें बोर्ड अध्यक्ष के 23 विशेष उड़न दस्ते भी शामिल है.

परीक्षा के पहले दिन बोर्ड अध्यक्ष डॉक्टर जगबीर सिंह ने रोहतक स्थित परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी की. इस दौरान बहुतायत में बिना सत्यापित फोटो के पहुंचे परीक्षार्थियों को बोर्ड अध्यक्ष ने चेतावनी देकर कहा कि अगली परीक्षा में ऐसी परीक्षार्थियों को नहीं बैठने दिया जाएगा.

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. परीक्षाएं 9 जुलाई से लेकर 30 जुलाई तक जारी रहेंगी.

परीक्षा देते D.El.Ed के छात्र

इन परीक्षाओं के लिए प्रदेशभर में 83 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 41964 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. परीक्षाओं को बरकरार रखने के लिए 58 उड़नदस्ते भी गठित किए गए हैं. इनमें बोर्ड अध्यक्ष के 23 विशेष उड़न दस्ते भी शामिल है.

परीक्षा के पहले दिन बोर्ड अध्यक्ष डॉक्टर जगबीर सिंह ने रोहतक स्थित परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी की. इस दौरान बहुतायत में बिना सत्यापित फोटो के पहुंचे परीक्षार्थियों को बोर्ड अध्यक्ष ने चेतावनी देकर कहा कि अगली परीक्षा में ऐसी परीक्षार्थियों को नहीं बैठने दिया जाएगा.

Intro:रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 9 जुलाई।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की डीएलएड की परीक्षाएं आज हुई शुरू
प्रदेशभर में परीक्षा केंद्रों पर 42 हजार परीक्षार्थी दे रहे हैं परीक्षा, 58 उड़नदस्तों का किया गया गठन
बोर्ड अध्यक्ष जगबीर सिंह ने की रोहतक परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी
बिना सत्यापित फ़ोटो पहुँचे परीक्षार्थियों को दी चेतावनी
अगली परीक्षा में बिना फ़ोटो सत्यापन के नहीं बैठने देंगे
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन की परीक्षाओं में बिना रंगीन एडमिट कार्ड के व बिना रंगीन फोटो के सत्यापन के आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा से वंचित रहना पड़ सकता है। शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर जगबीर सिंह ने ऐसे परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित एडमिट कार्ड पर रंगीन फोटो को सत्यापित करवाकर ही परीक्षा भवन पहुंचे। परीक्षा के पहले दिन बोर्ड अध्यक्ष डॉक्टर जगबीर सिंह ने रोहतक स्थित परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी की। इस दौरान बहुतायत में बिना सत्यापित फोटो के पहुंचे परीक्षार्थियों को बोर्ड अध्यक्ष ने चेतावनी देकर कहा कि अग्नि परीक्षा में ऐसी परीक्षार्थियों को नहीं बैठने दिया जाएगा।
Body:बोर्ड अध्यक्ष ने इस दौरान रोहतक के गॉड ब्राह्मण सीनियर सेकेंडरी स्कूल सैनी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मॉडल टाउन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भिवानी रोड व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हिसार रोड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुचित साधन प्रयोग के तीन मामले दर्ज किए गए।
Conclusion:बोर्ड अध्यक्ष डॉ जगबीर सिंह ने बताया की प्रदेशभर में इन परीक्षाओं के लिए 83 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें 41964 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षाओं की सुचिता बरकरार रखने के लिए 58 उड़न दस्ते भी गठित किए गए हैं। इनमें बोर्ड अध्यक्ष के 23 विशेष उड़न दस्ते भी शामिल है उन्होंने बताया कि भावी अध्यापकों की इस परीक्षा में नकल रोकने के लिए बोर्ड पूरी तरह मुस्तैद है साथ ही उन्होंने परीक्षार्थियों से भी अपील की की है कि वे सत्यापित रंगीन फोटो युक्त रंगीन एडमिट कार्ड लेकर ही परीक्षा भवन पहुंचे।
बाइट : बोर्ड अध्यक्ष डॉ जगबीर सिंह।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.