भिवानी: लोहारू में कोरोना वायरस के संक्रमण पर प्रहार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश में घोषित जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिला. लोहारू शहर में बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के मुख्य दरवाजों पर ताला लटका मिला. वहीं शहर के सभी बाजार, चौराहे और गलियों में सन्नाटा पसरा रहा. यही नहीं बहल कस्बे में अनेक लोगों ने जनता कर्फ्यू के दौरान घर पर रहकर भारतीय वैदिक परंपरा का निर्वहन करते हुए यज्ञ का आयोजन कर उसमें आहुति डाली.
लोहारू में जनता कर्फ्यू
कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते राजस्थान की सीमा के साथ लगते लोहारू कस्बे में भी लोगों ने जनता कर्फ्यू का पालन किया और सुबह से ही सभी बाजार और सार्वजनिक स्थान सुनसान दिखाई दिए. अब जनता भी समझ गई है कि कोरोना को हराना है तो स्वयं को सुरक्षित रखना होगा. लोहारू जंक्शन पर भी कोरोना का डर साफ दिखाई दिया.
लोगों के अनुसार लोहारू रेलवे जंक्शन के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि रेलवे जंक्शन के मुख्य दरवाजे पर ताला लटका दिखाई दिया हो. यहीं नहीं शहर का राज्य परिवहन बस स्टेंड भी पूरी तरह बंद रहा. जनता कर्फ्यू का पालना में शहर के सभी बाजार, गलियां, सार्वजनिक पार्क और चौक चौराहों पर सन्नाटा पसरा रहा. कहीं कोई व्यक्ति दिखाई तक नहीं दिया.
ये भी पढ़ें-हिसारः जनता कर्फ्यू शत प्रतिशत सफल, स्थानीय लोगों ने कायम की मानवता की मिसाल
जीआरपी चौकी इंचार्ज सतपाल सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि रेलवे स्टेशन सुनसान हैं. कोरोना वायरस एक महामारी है जिसमें प्रत्येक नागरिक की भागीदारी जरूरी है. जनता को सरकार के निर्देशों की पालना करनी चाहिए और स्वयं पर भी संयत बनाए रखना चाहिए. पूरी उम्मीद है कि भारत के नागरिक कोरोना वायरस को जरूर मात देंगे.