ETV Bharat / state

हरियाणा की इस ताई ने अपनों को छोड़ गौशाला को दान कर दी डेढ़ करोड़ की संपत्ति, जानिए क्यों

author img

By

Published : May 21, 2021, 5:01 PM IST

Updated : May 21, 2021, 5:12 PM IST

भिवानी की बिरमा देवी ने अपनी डेढ़ करोड़ की जमीन गौशाला को दान देकर अनूठी मिसाल पेश की है. बिरमा देवी का कहना है कि ऐसा करके उनकी आत्मा बेहद खुश हुई है.

Elderly woman land donation bhiwani
हरियाणा की बुजुर्ग महिला ने गौशाला को दान दी डेढ़ करोड़ की जमी

भिवानी: आज के समय में जब लोग रुपयों के लालच में अपनों तक का खून बहाने से पीछे नहीं हट रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ सिवानी मंडी तहसील के गांव लीलस की बिरमा देवी ने अपनी पूरी संपत्ति ही गौशाला को दान देकर अनूठी मिसाल पेश की है. बिरमा देवी ने अपनी करीबन आठ एकड़ जमीन गौशाला को दान दी है, जिसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है. बिरमा देवी ने अपनी जमीन गौशाला के नाम नायब तहसीलदार के समक्ष करवाई है.

डेढ़ करोड़ की संपत्ति की दान

बता दें कि बिरमा देवी की खुद की कोई संतान नहीं है और उन्होंने अपनी जमीन अपने परिजनों को देने के बजाए गौशाला को देने की सोची. जमीन दान करने के बाद बिरमा देवी ने कहा कि आज उनती आत्मा बेहद खुश है.

हरियाणा की बुजुर्ग महिला ने गौशाला को दान दी डेढ़ करोड़ की जमीन

ये भी पढ़िए: दोस्त की मां की तबीयत खराब हुई तो युवक ने चंडीगढ़ से 420 किलोमीटर बाइक चलाकर अलवर पहुंचाया रेमडेसिविर इंजेक्शन

जय हिंद युवा क्लब के मीडिया प्रभारी सुशील ज्याणी ने बताया कि इससे पहले भी बिरमा देवी गांव के ही सरकारी स्कूल में अपने पति भागीरथ की याद में दो भवनों का निर्माण करवा चुकी हैं और समय-समय पर गौशाला और गांव के लिए कई नेक काम कर चुकी हैं.

10 साल पहले हुई थी पति की मौत

बिरमा देवी के पति भागीरथ ज्याणी की 10 साल पहले मौत हो गई थी. ग्रामीणों का कहना है कि आज के समय में हर व्यक्ति एक इंच भूमि के लिए भी लड़ाई करने को तैयार है. वहीं बिरमा देवी ने भूमि दान में दे करके एक सराहनीय कार्य किया है.

भिवानी: आज के समय में जब लोग रुपयों के लालच में अपनों तक का खून बहाने से पीछे नहीं हट रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ सिवानी मंडी तहसील के गांव लीलस की बिरमा देवी ने अपनी पूरी संपत्ति ही गौशाला को दान देकर अनूठी मिसाल पेश की है. बिरमा देवी ने अपनी करीबन आठ एकड़ जमीन गौशाला को दान दी है, जिसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है. बिरमा देवी ने अपनी जमीन गौशाला के नाम नायब तहसीलदार के समक्ष करवाई है.

डेढ़ करोड़ की संपत्ति की दान

बता दें कि बिरमा देवी की खुद की कोई संतान नहीं है और उन्होंने अपनी जमीन अपने परिजनों को देने के बजाए गौशाला को देने की सोची. जमीन दान करने के बाद बिरमा देवी ने कहा कि आज उनती आत्मा बेहद खुश है.

हरियाणा की बुजुर्ग महिला ने गौशाला को दान दी डेढ़ करोड़ की जमीन

ये भी पढ़िए: दोस्त की मां की तबीयत खराब हुई तो युवक ने चंडीगढ़ से 420 किलोमीटर बाइक चलाकर अलवर पहुंचाया रेमडेसिविर इंजेक्शन

जय हिंद युवा क्लब के मीडिया प्रभारी सुशील ज्याणी ने बताया कि इससे पहले भी बिरमा देवी गांव के ही सरकारी स्कूल में अपने पति भागीरथ की याद में दो भवनों का निर्माण करवा चुकी हैं और समय-समय पर गौशाला और गांव के लिए कई नेक काम कर चुकी हैं.

10 साल पहले हुई थी पति की मौत

बिरमा देवी के पति भागीरथ ज्याणी की 10 साल पहले मौत हो गई थी. ग्रामीणों का कहना है कि आज के समय में हर व्यक्ति एक इंच भूमि के लिए भी लड़ाई करने को तैयार है. वहीं बिरमा देवी ने भूमि दान में दे करके एक सराहनीय कार्य किया है.

Last Updated : May 21, 2021, 5:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.