भिवानी: प्राइवेट स्कूलों के परीक्षा केंद्रों को कई किलोमीटर दूर बनाने पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के नेतृत्व में बच्चों ने शिक्षा बोर्ड का घेराव किया. जिसके बाद शिक्षा बोर्ड प्रशासन और प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के बीच बातचीत में बच्चों की मांगों को मान लिया गया.
क्या है मामला?
हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं में सरकारी स्कूल के बच्चों के परीक्षा केंद्र उन्हीं के गांवों में या उन्हीं स्कूलों में बनाए हैं. वहीं निजी स्कूलों के परीक्षा केंद्र दूर-दराज के गांवों में बनाए गए हैं. जिसके बाद प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने शिक्षा बोर्ड के इस रवैये से नाराज होकर बोर्ड के खिलाफ हल्ला बोल दिया.
प्राइवेट स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बोर्ड प्रशासन से मिलकर निजी स्कूलों के परीक्षा केंद्र सरकारी स्कूलों की तर्ज पर उन्हीं के गांवों में बनाने की मांग रखी. इसी के चलते बीती रात को बच्चों ने धरना दे दिया. जिसके बाद शिक्षा बोर्ड की नींद टूटी और बच्चों की मांगों को मान लिया गया.
इसे भी पढ़ें: स्वराज इंडिया पार्टी ने की बजट की आलोचना, कहा- राजस्व घटेगा और कर्ज बढ़ेगा
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने शिक्षा बोर्ड को दी थी चेतावनी
बार-बार मांग करने पर भी शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की मांगो को अनसुना कर दिया था. जिसके बाद प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने शिक्षा बोर्ड को चेतावनी दी थी कि वो अपने स्कूलों में परीक्षा केंद्र नहीं बनने देंगे और परीक्षाओं का बहिष्कार करेंगे.
साथ ही 28 फरवरी को बच्चों सहित शिक्षा बोर्ड के घेराव का ऐलान किया था. इसी ऐलान के तहत शुक्रवार को एसोसिएशन ने बच्चों के साथ शिक्षा बोर्ड का घेराव किया. नारेबाजी और घेराव के बाद शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने एसोसिएशन की कमेटी को बातचीत के लिए बुलाया और जल्द ही उनकी मांग पूरी करने का भरोसा दिया. जिसके बाद शिक्षा बोर्ड व एसोसिएशन के बीच लंबे समय से चल रहा ये टकराव थम गया.
मामले के बारे में बताते हुए प्राइवेट एसोसिएशन के महासचिव रामअवतार शर्मा ने कहा कि निजी स्कूलों के परीक्षा केंद्र कई किलोमीटर दूर बनाने पर बच्चों सहित बोर्ड का घेराव किया गया था. जिसके बाद बोर्ड प्रशासन ने उनकी मांग मान कर परीक्षा केंद्र को नजदीक करने का भरोसा दिलाया है. उन्होंने कहा कि इसी भरोसे के तहत हम अपना धरना और विरोध वापस ले रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: कन्हैया कुमार पर चलेगा देशद्रोह का मुकदमा, दिल्ली सरकार ने दी अनुमति
मामले में शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने कहा कि एसोसिएशन की मांग पर विचार करते हुए निजी स्कूलों के परीक्षा केंद्र नजदीक बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इन स्कूलों के परीक्षा केंद्र उसी गांव में नहीं, बल्कि नजदीक के गांव में बनाए जाएंगे.
बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि निजी स्कूलों के परीक्षा केंद्र बनाने के लिए संबंधित स्कूल से पांच केंद्रों के आप्शन लिए जाते हैं. किसी स्कूल का केंद्र ज्यादा दूर आया है तो उसे नजदीक लाया जाएगा.