भिवानी: जिले के जिस सामान्य अस्पताल की चदरों पर मरीज लेटकर इलाज करवाते हैं. उन चदरों पर पहले कुत्ते न सिर्फ आराम करते हैं, बल्कि कई बार शोच भी करते हैं. जिन अस्पताल की चादरों को पार्क में सुखाया जाता है उन चादरों पर कुत्ते बैठ जाते हैं. ऐसा होने से मरीजों में संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.
दरअसल, सामान्य अस्पताल की लॉन्ड्री में पिछले कुछ महीने से समस्या बनी हुई है. पुरानी मशीनों को 3 महीने पहले नीलाम किया जा चुका है और अब 350 बेड के अस्पताल की सभी चादरों को घरेलू वॉशिंग मशीन में धो कर पार्क में सुखाया जा रहा है. जिस पार्क में चादरों को सुखाया जाता है. उस पार्क में दिनभर कुत्ते आराम फरमाते हैं और बंदर अठखेलियां करते रहते हैं.
बता दें कि अस्पताल प्रशासन की ओर से लॉन्ड्री के अंदर तीन दशक पुरानी जर्जर हाल मशीन नीलाम किए जाने के साथ ही नई मशीन की डिमांड भी स्वास्थ्य महानिदेशालय को भेजी गई थी, लेकिन अभी तक महानिदेशालय की ओर से मशीनों की खरीद के बजट और मशीनें उपलब्ध कराने की दिशा में मामला अटका हुआ है. इस वजह से अस्पताल से रोजाना ही 50 से 70 ऑपरेशन में इस्तेमाल हुए कपड़े औक चादर लॉन्ड्री में भेजे जा रहे हैं.
ये भी पढ़िए: अंबाला में बच्चियों के सामने अश्लील हरकत कर रहा था शख्स, महिलाओं ने नंगा कर सरेआम पीटा
इनकी धुलाई का काम भी छोटी घरेलू मशीनों से ही किया जा रहा है जो असंभव है. सीएमओ ने बताया कि ये मामला मेरे संज्ञान में अब आया है. जल्द ही सुधार किया जाएगा. लॉन्ड्री में जल्द नई मशीन आने वाली है. संबंधित अधिकारियों को इसके बारे में दिशा-निर्देश दिए गए हैं और जो कर्मचारी पार्क में कपड़े सुखाकर लापरवाही बरत रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.