ETV Bharat / state

भिवानी: जिन चादरों में सोते हैं मरीज, उनमें आराम फरमा रहे हैं कुत्ते - भिवानी अस्पताल में कुत्ते

भिवानी के सामान्य अस्पताल की चादरों को सुखाने के लिए पार्क में डाला जा रहा है. जिस पार्क में चादरों को सुखाया जाता है. उस पार्क में दिनभर कुत्ते आराम फरमाते हैं और बंदर अठखेलियां करते रहते हैं.

dogs sleeping on bedsheets of hospital
भिवानी अस्पताल की चादरों में आराम फरमाते कुत्ते
author img

By

Published : Jan 20, 2020, 5:16 PM IST

भिवानी: जिले के जिस सामान्य अस्पताल की चदरों पर मरीज लेटकर इलाज करवाते हैं. उन चदरों पर पहले कुत्ते न सिर्फ आराम करते हैं, बल्कि कई बार शोच भी करते हैं. जिन अस्पताल की चादरों को पार्क में सुखाया जाता है उन चादरों पर कुत्ते बैठ जाते हैं. ऐसा होने से मरीजों में संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.

दरअसल, सामान्य अस्पताल की लॉन्ड्री में पिछले कुछ महीने से समस्या बनी हुई है. पुरानी मशीनों को 3 महीने पहले नीलाम किया जा चुका है और अब 350 बेड के अस्पताल की सभी चादरों को घरेलू वॉशिंग मशीन में धो कर पार्क में सुखाया जा रहा है. जिस पार्क में चादरों को सुखाया जाता है. उस पार्क में दिनभर कुत्ते आराम फरमाते हैं और बंदर अठखेलियां करते रहते हैं.

जिन चादरों में सोते हैं मरीज, उनमें आराम फरमा रहे हैं कुत्ते

बता दें कि अस्पताल प्रशासन की ओर से लॉन्ड्री के अंदर तीन दशक पुरानी जर्जर हाल मशीन नीलाम किए जाने के साथ ही नई मशीन की डिमांड भी स्वास्थ्य महानिदेशालय को भेजी गई थी, लेकिन अभी तक महानिदेशालय की ओर से मशीनों की खरीद के बजट और मशीनें उपलब्ध कराने की दिशा में मामला अटका हुआ है. इस वजह से अस्पताल से रोजाना ही 50 से 70 ऑपरेशन में इस्तेमाल हुए कपड़े औक चादर लॉन्ड्री में भेजे जा रहे हैं.

ये भी पढ़िए: अंबाला में बच्चियों के सामने अश्लील हरकत कर रहा था शख्स, महिलाओं ने नंगा कर सरेआम पीटा

इनकी धुलाई का काम भी छोटी घरेलू मशीनों से ही किया जा रहा है जो असंभव है. सीएमओ ने बताया कि ये मामला मेरे संज्ञान में अब आया है. जल्द ही सुधार किया जाएगा. लॉन्ड्री में जल्द नई मशीन आने वाली है. संबंधित अधिकारियों को इसके बारे में दिशा-निर्देश दिए गए हैं और जो कर्मचारी पार्क में कपड़े सुखाकर लापरवाही बरत रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

भिवानी: जिले के जिस सामान्य अस्पताल की चदरों पर मरीज लेटकर इलाज करवाते हैं. उन चदरों पर पहले कुत्ते न सिर्फ आराम करते हैं, बल्कि कई बार शोच भी करते हैं. जिन अस्पताल की चादरों को पार्क में सुखाया जाता है उन चादरों पर कुत्ते बैठ जाते हैं. ऐसा होने से मरीजों में संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.

दरअसल, सामान्य अस्पताल की लॉन्ड्री में पिछले कुछ महीने से समस्या बनी हुई है. पुरानी मशीनों को 3 महीने पहले नीलाम किया जा चुका है और अब 350 बेड के अस्पताल की सभी चादरों को घरेलू वॉशिंग मशीन में धो कर पार्क में सुखाया जा रहा है. जिस पार्क में चादरों को सुखाया जाता है. उस पार्क में दिनभर कुत्ते आराम फरमाते हैं और बंदर अठखेलियां करते रहते हैं.

जिन चादरों में सोते हैं मरीज, उनमें आराम फरमा रहे हैं कुत्ते

बता दें कि अस्पताल प्रशासन की ओर से लॉन्ड्री के अंदर तीन दशक पुरानी जर्जर हाल मशीन नीलाम किए जाने के साथ ही नई मशीन की डिमांड भी स्वास्थ्य महानिदेशालय को भेजी गई थी, लेकिन अभी तक महानिदेशालय की ओर से मशीनों की खरीद के बजट और मशीनें उपलब्ध कराने की दिशा में मामला अटका हुआ है. इस वजह से अस्पताल से रोजाना ही 50 से 70 ऑपरेशन में इस्तेमाल हुए कपड़े औक चादर लॉन्ड्री में भेजे जा रहे हैं.

ये भी पढ़िए: अंबाला में बच्चियों के सामने अश्लील हरकत कर रहा था शख्स, महिलाओं ने नंगा कर सरेआम पीटा

इनकी धुलाई का काम भी छोटी घरेलू मशीनों से ही किया जा रहा है जो असंभव है. सीएमओ ने बताया कि ये मामला मेरे संज्ञान में अब आया है. जल्द ही सुधार किया जाएगा. लॉन्ड्री में जल्द नई मशीन आने वाली है. संबंधित अधिकारियों को इसके बारे में दिशा-निर्देश दिए गए हैं और जो कर्मचारी पार्क में कपड़े सुखाकर लापरवाही बरत रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Intro:सामान्य अस्पताल की चादरों पर कुत्ते करते हैं सोच ,
इन्हीं का इस्तेमाल कर रहे हैं मरीज ,
पार्क में सूखाई जाती है 350 बेड के अस्पताल की चादरें

भिवानी, 20 जनवरी : सामान्य अस्पताल भिवानी में जिन चदरो पर मरीज लेटकर उपचार लेते हैं उन चदरो पर पहले कुत्ते न केवल आराम करते हैं बल्कि सोच भी करते हैं यह नजारा हर रोज सामान्य अस्पताल कार्यालय के सामने बने पार्क में आसानी से देखा जा सकता है इसमें मरीजों में संक्रमण का खतरा गहरा गया है

Body:दरअसल सामान्य अस्पताल कि लॉन्ड्री में पिछले कुछ माह से समस्या बनी है पुरानी मशीनों को करीब 3 माह पहले नीलाम किया जा चुका है और अब 350 बेड के अस्पताल की सभी चादरों को घरेलू वाशिंग मशीन में धोह कर पार्क में सुखाया जा रहा है यहां दिनभर कुत्ते इन पर आराम फरमाते हैं और बंदर अठखेलियां करते रहते हैं सामान्य अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के स्वास्थ्य से ही खिलवाड़ हो रहा है सामान्य अस्पताल कि लॉन्ड्री में तीन माह पहले ही अस्पताल स्थापना के समय लगी जज्जर हाल मशीन नीलाम कर दी गई इसके बाद चदरो की दूलाई का काम छोटी घरेलू मशीन के जरिए किया जा रहा है लेकिन एक साथ तीन सौ पचास बेड के जिला सामान्य अस्पताल में चदरो व ऑपरेशन थिएटर में इस्तेमाल किए गए कपड़ों की धुलाई का जिम्मा आने से व्यवस्था भी खराब हो गई है धुलाई के बाद इन चारों को सुखाने की बड़ी समस्या है चदरो को सुखाने के लिए पार्क में खुले में फैला देते हैं जहा कुत्ते इन पर आराम फरमाते हैंConclusion: सामान्य अस्पताल प्रशासन द्वारा लॉन्ड्री के अंदर तीन दशक पुरानी जर्जर हाल मशीन नीलाम किए जाने के साथ ही नई मशीन की डिमांड भी स्वास्थ्य महानिदेशालय को भेजी गई थी लेकिन अभी तक महानिदेशालय द्वारा मशीनों की खरीद के बजट और मशीनें उपलब्ध कराने की दिशा में मामला अटका हुआ है यह वजह है कि 350 बेड के जिला अस्पताल से रोजाना ही 50से 70 हो वह अन्य ऑपरेशन मे.इस्तेमाल के कपड़े धुलाई के लिए लॉन्ड्री में भेजे जा रहे हैं इनकी धुलाई का काम भी छोटी घरेलू मशीनों से ही किया जा रहा है जो असंभव है सामान्य अस्पताल के पीएमओ ने बताया कि यह मामला मेरे संज्ञान में अब आया है जल्द ही सुधार किया जाएगा लॉन्ड्री में जल्द नई नई मशीन आने वाली है संबंधित अधिकारियों को इसके बारे में दिशा-निर्देश दिए गए हैं तथा जिनके कर्मचारी द्वारा पार्क में कपड़े सुखये गए हैं यह लापरवाही है उन कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी

बाइट cmo raghbir sadilya भिवानी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.