भिवानी: लोकसभा क्षेत्र भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से बीजेपी उम्मीदवार धर्मबीर सिंह लोहारू पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनाव में कड़ी मेहनत करने के लिए धन्यवाद दिया.
धर्मबीर सिंह बीजेपी की जीत पर आश्वसत दिखे. उन्होंने कहा कि वो यहां कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देने के साथ ही अगले 5 साल इसी लगन के साथ काम करने के लिए कहने आए थे. धर्मबीर सिंह ने जीत का दावा करते हुए कहा कि हरियाणा की सभी 10 सीटें बीजेपी जीतने वाली है. इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया.
धर्मबीर सिंह ने बताया अगले 5 साल में होने वाले विकास कार्य के लिए वो सभी से फीडबैक ले रहे हैं. सभी के सुझाव मिलने के बाद आगे काम किया जाएगा.