ETV Bharat / state

लोकसभा टिकट को लेकर बोले सांसद, 'हम टिकट के लिए नहीं, पार्टी की जीत के लिए लगे हुए हैं' - लोकसभा चुनाव-2019

लोकसभा चुनाव 2019 में उम्मीदवारों की टिकट कटने के सवाल पर सांसद धर्मबीर सैनी ने चर्चाओं को अखबारी बातें बताया. उन्होंने कहा कि ये हमारा काम नहीं पार्टी हाईकमान का है.

सांसद धर्मबीर सैनी
author img

By

Published : Mar 24, 2019, 5:36 PM IST

भिवानी: सांसद धर्मबीर सैनी ने लोकसभा टिकटों को लेकर चल रही चर्चाओं को सिरे से नकारते हुए इन्हें अखबारी बातें बताया. उन्होंने कहा कि टिकट देना पार्टी हाईकमान का काम है, हमारा काम पार्टी और सरकार की नीतियों का प्रचार कर 10 की 10 सीटें पीएम की झोली में डालना है.

लोकसभा चुनाव-2019 का अखाड़ा सज चुका है. इस अखाड़े में उतरने वाले उम्मीदवारों के लिए चयन हो रहा है. इसी चयन यानि टिकटों को लेकर उम्मीदवार नेताओं में हलचल मची हुई है. टिकट की चाह रखने वाले नेता हर रोज वरिष्ठ नेताओं और पार्टी कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं. इसी बीच तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं. खासकर टिकट कटने और टिकट मिलने की चर्चाओं से नेताओं की नींद हराम हो चुकी है.

सांसद धर्मबीर सैनी

इसी बीच दिल्ली दरबार के बाद भिवानी पहुंचे सासंद धर्मबीर सिंह ने सीएम मनोहरलाल की रैली को लेकर तैयारियां और दौरे शुरू कर दिए हैं. सासंद धर्मबीर ने बताया कि सूबे के मुखिया मनोहरलाल 30 मार्च को जुई गांव की अनाज मंडी में भिवानी, लोहारू, तोशाम, दादरी और बाढड़ा सहित पांच विधानसभाओं की रैली करेंगें. उन्होंने कहा कि इस रैली के जरिए सीएम मनोहरलाल भिवानी में लोकसभा चुनाव के प्रचार की शुरूआत करेंगे.

लोकसभा टिकटों के लेकर मचे घमासान पर सांसद धर्मबीर सिंह ने साफ किया कि टिकट मिलने और कटने की चर्चाएं केवल अखबारी बातें हैं. टिकट कहां से और किसे देनी है, ये काम पार्टी हाईकमान का है. उनका काम पार्टी और सरकार की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाना और प्रदेश की सभी 10 की 10 सीटें जीता कर पीएम मोदी के झोली में डालने का है.

भिवानी: सांसद धर्मबीर सैनी ने लोकसभा टिकटों को लेकर चल रही चर्चाओं को सिरे से नकारते हुए इन्हें अखबारी बातें बताया. उन्होंने कहा कि टिकट देना पार्टी हाईकमान का काम है, हमारा काम पार्टी और सरकार की नीतियों का प्रचार कर 10 की 10 सीटें पीएम की झोली में डालना है.

लोकसभा चुनाव-2019 का अखाड़ा सज चुका है. इस अखाड़े में उतरने वाले उम्मीदवारों के लिए चयन हो रहा है. इसी चयन यानि टिकटों को लेकर उम्मीदवार नेताओं में हलचल मची हुई है. टिकट की चाह रखने वाले नेता हर रोज वरिष्ठ नेताओं और पार्टी कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं. इसी बीच तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं. खासकर टिकट कटने और टिकट मिलने की चर्चाओं से नेताओं की नींद हराम हो चुकी है.

सांसद धर्मबीर सैनी

इसी बीच दिल्ली दरबार के बाद भिवानी पहुंचे सासंद धर्मबीर सिंह ने सीएम मनोहरलाल की रैली को लेकर तैयारियां और दौरे शुरू कर दिए हैं. सासंद धर्मबीर ने बताया कि सूबे के मुखिया मनोहरलाल 30 मार्च को जुई गांव की अनाज मंडी में भिवानी, लोहारू, तोशाम, दादरी और बाढड़ा सहित पांच विधानसभाओं की रैली करेंगें. उन्होंने कहा कि इस रैली के जरिए सीएम मनोहरलाल भिवानी में लोकसभा चुनाव के प्रचार की शुरूआत करेंगे.

लोकसभा टिकटों के लेकर मचे घमासान पर सांसद धर्मबीर सिंह ने साफ किया कि टिकट मिलने और कटने की चर्चाएं केवल अखबारी बातें हैं. टिकट कहां से और किसे देनी है, ये काम पार्टी हाईकमान का है. उनका काम पार्टी और सरकार की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाना और प्रदेश की सभी 10 की 10 सीटें जीता कर पीएम मोदी के झोली में डालने का है.

सर, इस खबर से संबंधित वीडियो भेजी जा चुकी है।
FILE NAME : HAR_BHIWANI_INDERVES_ 24MAR_DHARAMBIR MP
FILE SEND BY FTP
रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 24 मार्च।
लोकसभा टिकट को लेकर हुए संशय पर बोले सांसद धर्मबीर
हम टिकट के लिए नहीं, पार्टी की जीत के लिए लगे हुए हैं : धर्मबीर
टिकट बंटवारे पर अलग-अलग चर्चा केवल अखबारी बातें : धर्मबीर
    भिवानी में सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि लोकसभा टिकटों को लेकर चल रही चर्चाओं को सिरे से नकारते हुए इन चर्चाओं को केवल अखबारी बातें बताया। उन्होंने कहा कि टिकट देना पार्टी हाईकमान का काम है, हमारा काम पार्टी व सरकार की नीतियों का प्रचार कर 10 की 10 सीटें पीएम की झोली में डालना है। 
    लोकसभा चुनाव-2019 का अखाड़ा सज चुका है। इस अखाड़े में उतरने वाले खिलाडिय़ों के लिए चयन हो रहा है। इसी चयन यानि टिकटों को लेकर नेता रूपी खिलाडिय़ों में हलचल मची हुई है। टिकट की चाह रखने वाले नेता हर रोज वरिष्ठ नेताओं व पार्टी कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं। इसी बीच तरह-तरह की चर्चाएं जन्म ले रही हैं। खासकर टिकट कटने और टिकट मिलने की चर्चाओं से नेताओं की नींद हराम हो चुकी है।
    इसी बीच दिल्ली दरबार के बाद भिवानी पहुंचे सासंद धर्मबीर सिंह ने सीएम मनोहरलाल की रैली को लेकर तैयारियां व दौरे शुरू कर दिए हैं। सासंद धर्मबीर ने बताया कि सूबे के मुखिया मनोहरलाल 30 मार्च को जुई गांव की अनाज मंडी में भिवानी, लोहारू, तोशाम, दादरी व बाढड़ा सहित पांच विधानसभाओं की रैली करेंगें। उन्होंने कहा कि इस रैली के माध्यम से सीएम मनोहरलाल भिवानी में लोकसभा चुनाव के प्रचार की शुरूआत करेंगें।
    लोकसभा टिकटों के लेकर मचे घमासान पर सांसद धर्मबीर सिंह ने स्पष्ट किया कि टिकट मिलने व कटने की चर्चाएं केवल अखबारी बातें हैं। टिकट कहां से और किसे देनी है, ये काम पार्टी हाईकमान का है। हमारा काम पार्टी व सरकार की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाना और प्रदेश की सभी 10 की 10 सीटें जीता कर पीएम मोदी के झोली में डालने का है। 
    टिकट बंटवारे से ठीक पहले सांसद धर्मबीर सिंह के शक्ति प्रदर्शन रूपी रैली में खुद सीएम मनोहरलाल का आना अपने आप में बड़ा संकेत है कि राजनीति के खिलाड़ी कहे जाने वाले सासंद धर्मबीर सिंह टिकट की दौड़ से आगे निकल चुके हैं। यानि सासंद धर्मबीर सिंह का दोबारा भिवानी-महेन्द्रगढ़ सीट से चुनाव मैदान में उतरना लगभग तय है। जिसकी विधिवत घोषणा खुद सीएम मनोहरलाल जूई रैली में कर सकते हैं।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.