भिवानी: सांसद धर्मबीर सैनी ने लोकसभा टिकटों को लेकर चल रही चर्चाओं को सिरे से नकारते हुए इन्हें अखबारी बातें बताया. उन्होंने कहा कि टिकट देना पार्टी हाईकमान का काम है, हमारा काम पार्टी और सरकार की नीतियों का प्रचार कर 10 की 10 सीटें पीएम की झोली में डालना है.
लोकसभा चुनाव-2019 का अखाड़ा सज चुका है. इस अखाड़े में उतरने वाले उम्मीदवारों के लिए चयन हो रहा है. इसी चयन यानि टिकटों को लेकर उम्मीदवार नेताओं में हलचल मची हुई है. टिकट की चाह रखने वाले नेता हर रोज वरिष्ठ नेताओं और पार्टी कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं. इसी बीच तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं. खासकर टिकट कटने और टिकट मिलने की चर्चाओं से नेताओं की नींद हराम हो चुकी है.
इसी बीच दिल्ली दरबार के बाद भिवानी पहुंचे सासंद धर्मबीर सिंह ने सीएम मनोहरलाल की रैली को लेकर तैयारियां और दौरे शुरू कर दिए हैं. सासंद धर्मबीर ने बताया कि सूबे के मुखिया मनोहरलाल 30 मार्च को जुई गांव की अनाज मंडी में भिवानी, लोहारू, तोशाम, दादरी और बाढड़ा सहित पांच विधानसभाओं की रैली करेंगें. उन्होंने कहा कि इस रैली के जरिए सीएम मनोहरलाल भिवानी में लोकसभा चुनाव के प्रचार की शुरूआत करेंगे.
लोकसभा टिकटों के लेकर मचे घमासान पर सांसद धर्मबीर सिंह ने साफ किया कि टिकट मिलने और कटने की चर्चाएं केवल अखबारी बातें हैं. टिकट कहां से और किसे देनी है, ये काम पार्टी हाईकमान का है. उनका काम पार्टी और सरकार की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाना और प्रदेश की सभी 10 की 10 सीटें जीता कर पीएम मोदी के झोली में डालने का है.