भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन) प्रवेश वर्ष 2016-18, 2017-19 के प्रथम व द्वितीय वर्ष एवं प्रवेश वर्ष 2018-20 के प्रथम वर्ष के छात्र-अध्यापकों को जिनका परिणाम नॉट-फिट-फॉर डिप्लोमा घोषित हुआ है, ऐसे छात्र-अध्यापकों को एक विषय में परीक्षा देने के लिए एक विशेष अवसर देने का निर्णय लिया गया है.
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि ऐसे छात्र-अध्यापक 19 फरवरी से आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए प्रथम व द्वितीय दोनों वर्षो में केवल एक ही विषय के ऑफलाइन आवेदन दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत से खास बातचीत में बोले भूपेंद्र हुड्डा- सत्र के पहले दिन ही लाएंगे अविश्वास प्रस्ताव
उन्होंने बताया कि निर्धारित परीक्षा शुल्क पांच रुपये सहित अपने मूल शिक्षण संस्थान से प्रमाणित करवाकर 10 फरवरी सांय पांच बजे तक बोर्ड कार्यालय में आवेदन जमा करवा सकते हैं. आवेदन-पत्र का प्रारूप बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है.