भिवानी: जिले के प्रेक्षा विहार के समीप सरकारी चिकित्सक बाल रोग विशेषज्ञ पर तीन युवकों ने घेरकर गभीर से घायल कर दिया. डॉक्टर के सिर पर गहरी चोटे आई है. साथ ही ये सारा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है. पुलिस को मामले की शिकायत दी गई है. वही सभी चिकित्सकों ने भी डॉक्टरों की सुरक्षा पर सवाल उठाए है. उनका कहना है कि अगर जल्द ही कार्रवाई नही हुई तो डॉक्टर आंदोलन का रुख करेंगे.
स्थानीय चौ. बंसीलाल सामान्य अस्पताल में बालरोग विशेषज्ञ डॉक्टर राज मेहता बाद दोपहर ढाई बजे अस्पताल से निकले थे और उन्हें अपने घर होते उपायुक्त के यहां एक बैठक में जाना था. डॉ. मेहता के अनुसार वे अस्पताल के सामने प्रेक्षा विहार के समीप पहुंचे तो तीन युवकों ने उन पर अचानक पत्थरों से हमला बोल दिया. इस हमले में डॉ. मेहता गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें चौ. बंसीलाल सामान्य अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया.
आंदोलन करेने की दी चेतावनी
डॉ. का कहना है कि उनका किसी से किसी भी प्रकार का कोई विवाद नही है. उन पर हमला किसने किया इस बात की जानकारी भी उन्हें नही है. इस दौरान बड़ी संख्या में सरकारी और निजी चिकित्सक अस्पताल पहुंच गए. अस्पताल के आरएमओ डॉक्टर मनीष शयोरण ने अपने साथी चिकित्सको के साथ अस्पताल के पीएमओ डॉ रविंदर पूनिया को ज्ञापन भी दिया है. उनका कहना है कि अगर जल्द ही आरोपी ग्रिफ्तार नही किये गए तो डॉ आंदोलन करेंगे.
जल्द होगें आरोपी गिरफ्तार
मामले की जांच कर रहे बीटीएम पुलिस चौकी प्रभारी राजेश कुमार का कहना है कि पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए फुटेज को खंगाल रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले में सीआईए और साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़े- भिवानी: हरियाणा में सुरक्षित नहीं पुलिस, शराबियों ने किया जानलेवा हमला, तीन घायल