भिवानी: कोरोना महामारी के बीच देश इस बार दीपावली का त्योहार मना रहा है. तकरीबन आठ महीने के व्यापारिक वनवास के बाद एक बार फिर देशभर के बाजार गुलजार हैं. गुरुवार को धनतेरस के मौके पर सुबह से ही बाजारों में ग्राहकों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है. भिवानी के बाजार में खासकर ज्वेलरी शॉप में भीड़ देखी जा सकती है.
ज्वेलर्स शॉप के मालिक सचिन ने बताया कि भिवानी में आज सोना-चांदी की दुकानों पर काफी भीड़ देखने को मिल रही है. पिछली बार की तुलना में इस बार धनतेरस पर ज्यादा भीड़ है. जिसकी वजह ये है कि सोने और चांदी के भाव इस बार थोड़े गिरे हैं.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में सात चिलम वाला ये हुक्का बना हुआ है लोगों के आकर्षण का केंद्र
वहीं दूसरे ज्वेलर्स ने बताया कि हम अपनी दुकान में उन ग्राहकों को अंदर आने दे रहे हैं जो अपने मुंह पर मास्क लगाए हुए हैं. बिना मास्क के हम किसी भी ग्राहक को अपनी दुकान में नहीं आने दे रहे हैं, क्योंकि कोरोना महामारी अभी तक गई नहीं है और ना ही उसकी दवाई बनी है.