भिवानी: हिम्मत, हौसला व जज्बा हो तो हम किसी भी बीमारी को आसानी से हरा सकत हैं. ऐसा ही कर दिखाया है, भिवानी जिले के गांव बड़ेसरा निवासी रामनिवास ने. जिन्होंने बगैर ऑक्सीजन सपोर्ट के अपना ऑक्सीजन लेवल मात्र दवाइयों के सहारे 72 से बढ़ाकर सामान्य 96 करने में सफलता पाई है और कोरोना योद्धा के रूप में दूसरों के लिए प्रेरणास्त्रोत बने हैं.
बड़सेरा निवासी रामनिवास को सात दिन पहले कोविड के लक्षण थे, जिसके चलते वे जब अस्पताल में पहुंचे तो उनका ऑक्सीजन लेवल 71-72 था. ऐसे में डॉक्टर की सलाह पर दवाइयां लेते हुए व प्रोन पॉजिशन में लेटकर उन्होंने अपना ऑक्सीजन लेवल बढ़ाया. धीरे-धीरे उनका ऑक्सीजन लेवल सामान्य की तरफ बढ़ता गया.
ऑक्सीजन लेवल कम होने पर वो जरा भी नहीं घबराए, बल्कि हौसला रखते हुए अपनी रोग-प्रतिरोधक क्षमता, डॉक्टर व दवाइयों पर अपना विश्वास बनाए रखा. जिसके चलते उन्होंने सात दिन में बगैर ऑक्सीजन सपोर्ट के अपनी ऑक्सीजन को सामान्य कर लिया.
ये भी पढ़ें- राहत भरी खबर: हरियाणा में ब्लैक फंगस का सफल ऑपरेशन, 4 डॉक्टरों की टीम ने बचाई जान
रामनिवास को उपचार दे रहे डॉक्टर प्रवीण अंचल ने बताया कि रामनिवास की ऑक्सीजन लेवल भले ही 72 के करीब थी, लेकिन उन्होंने हौसला बनाए रखा. वजन कंट्रोल में होने के चलते उन्हे सांस की विशेष तकलीफ नहीं थी. इन्हीं लक्षणों के आधार पर प्रोन पॉजिशन पर लेटाकर उन्हें उपचार देना शुरू किया तो उनकी ऑक्सीजन दिन-प्रतिदिन सामान्य की तरफ लौटने लगी.
मात्र सात दिन के उपचार के बाद वे अब स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. ऐसे में कम ऑक्सीजन से घबराने वाले मरीजों को 48 वर्षीय बड़सेरा निवासी रामनिवास से प्रेरणा लेनी चाहिए कि घबराहट से नहीं, बल्कि हौसले व जज्बे से अपनी रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर गंभीर बीमारियों को आसानी से हराया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा: हवा में दो घंटे तक ट्रैवल कर सकता है कोरोना वायरस, दो गज की दूरी भी है नाकाफी