ETV Bharat / state

भिवानी में कोरोना के 25 नए मामले, 24 मरीज हुए ठीक

भिवानी में कोरोना के 25 नए मामले सामने आए. वहीं 24 लोगों के स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गयाभिवानी की सीएमओ डॉ. सपना गहलावत ने बताया कि अभी जिले में कोरोना के 344 एक्टिव केस है.

corona posetive case continue to increase in bhiwani
भिवानी में कोरोना के 25 नए मामले, 24 मरीज स्वस्थ हुए
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 6:00 PM IST

भिवानी: सर्दियों की दस्तक के साथ हरियाणा सहित उत्तर भारत में कोरोना ने एक बार फिर डराना शुरू कर दिया है. भिवानी की सीएमओ डॉ. सपना गहलावत ने बताया कि सोमवार को जिला में कोरोना के 24 मरीज ठीक हुए तो वही 25 नए मामले सामने आ. है. उन्होंने बताया कि अब तक जिला में कुल 5297 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके है. जिसमें से 4860 ठीक हो चुके है. अब जिला में कोरोना के 344 एक्टिव केस ह.। सोमवार को जिला से एक हजार सैंपल लिए गए.

आपको बता दें कि जिले से बैंक कालोनी का 38 साल का युवक जो रोहतक एसबीआई बैंक में नौकरी करता है और यह रोजाना भिवानी से रोहतक आता जाता है. कोरोना पॉजिटिव मिला है.गांव उमरावत के सरकारी स्कूल में कार्यरत एक 33 साल की अध्यापिका, सिवानी में रेलवे में चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत 28 साल का युवक, बवानीखेड़ा थाने में कार्यरत 55 साल का ए.एस.आई, सिवानी थाने में कार्यरत एक 50 साल का ए.एस.आई.

इसके अलावा गांव कोंट की 15 साल की स्कूली छात्रा, कृष्णा कालोनी से 52 साल का व्यक्ति, कीर्ति नगर से 24 साल की गृहिणी, दादरी गेट से 30 साल की गृहिणी, उत्तम नगर से एक 27 साल का युवक, बिरला कालोनी से एक 28 साल की गर्भवती गृहिणी, लोहड़ बाजार से 62 साल की गृहिणी, दादरी गेट से 31 साल की गृहिणी, दिनोद गेट से 35 साल का पेंटर, बिचला बाजार से एक 75 साल का बुजुर्ग, इन सबकी किसी तरह की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली, लेकिन ये सभी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

इसके अलावा सिवानी का एक 35 साल का बिजनैसमैन जो पहले से कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है. गांव बिधवान का 48 साल का किसान जो 19 नवंबर को हिसार के एक निजी अस्पताल में गया था, कोरोना पॉजिटिव मिला है. आदर्श नगर से एक 63 साल का बुजुर्ग और उनकी 61 साल की पत्नी ये दोनों पहले से कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं, प्रीत विहार कालोनी का 35 साल का युवक जो एम.आर. का काम करता है और यह 16 नवंबर को रोहतक के एक निजी अस्पताल में गया था, कोरोना पॉजिटिव मिला है.

ये भी पढ़ें:भिवानीः सीवरेज लीकेज से लोग परेशान, पार्षद और अधिकारियों पर अनदेखी का आरोप

लक्ष्मी नगर से एक 35 साल की गृहिणी और उसकी 13 साल की छात्रा बेटी जो पहले से कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने से संक्रमित हुई हैं. जगत कालोनी की एक 30 साल की महिला जो बंसीलाल यूनिवर्सिटी में कार्यरत है और यह भी पहले से कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने से संक्रमित हुई है. पुराना हाउसिंग बोर्ड कालोनी का एक 68 साल का बुजुर्ग जो मूल रूप से हिसार जिले के गांव सातरोड़ का निवासी है, कोरोना पॉजिटिव मिला है.

भिवानी: सर्दियों की दस्तक के साथ हरियाणा सहित उत्तर भारत में कोरोना ने एक बार फिर डराना शुरू कर दिया है. भिवानी की सीएमओ डॉ. सपना गहलावत ने बताया कि सोमवार को जिला में कोरोना के 24 मरीज ठीक हुए तो वही 25 नए मामले सामने आ. है. उन्होंने बताया कि अब तक जिला में कुल 5297 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके है. जिसमें से 4860 ठीक हो चुके है. अब जिला में कोरोना के 344 एक्टिव केस ह.। सोमवार को जिला से एक हजार सैंपल लिए गए.

आपको बता दें कि जिले से बैंक कालोनी का 38 साल का युवक जो रोहतक एसबीआई बैंक में नौकरी करता है और यह रोजाना भिवानी से रोहतक आता जाता है. कोरोना पॉजिटिव मिला है.गांव उमरावत के सरकारी स्कूल में कार्यरत एक 33 साल की अध्यापिका, सिवानी में रेलवे में चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत 28 साल का युवक, बवानीखेड़ा थाने में कार्यरत 55 साल का ए.एस.आई, सिवानी थाने में कार्यरत एक 50 साल का ए.एस.आई.

इसके अलावा गांव कोंट की 15 साल की स्कूली छात्रा, कृष्णा कालोनी से 52 साल का व्यक्ति, कीर्ति नगर से 24 साल की गृहिणी, दादरी गेट से 30 साल की गृहिणी, उत्तम नगर से एक 27 साल का युवक, बिरला कालोनी से एक 28 साल की गर्भवती गृहिणी, लोहड़ बाजार से 62 साल की गृहिणी, दादरी गेट से 31 साल की गृहिणी, दिनोद गेट से 35 साल का पेंटर, बिचला बाजार से एक 75 साल का बुजुर्ग, इन सबकी किसी तरह की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली, लेकिन ये सभी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

इसके अलावा सिवानी का एक 35 साल का बिजनैसमैन जो पहले से कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है. गांव बिधवान का 48 साल का किसान जो 19 नवंबर को हिसार के एक निजी अस्पताल में गया था, कोरोना पॉजिटिव मिला है. आदर्श नगर से एक 63 साल का बुजुर्ग और उनकी 61 साल की पत्नी ये दोनों पहले से कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं, प्रीत विहार कालोनी का 35 साल का युवक जो एम.आर. का काम करता है और यह 16 नवंबर को रोहतक के एक निजी अस्पताल में गया था, कोरोना पॉजिटिव मिला है.

ये भी पढ़ें:भिवानीः सीवरेज लीकेज से लोग परेशान, पार्षद और अधिकारियों पर अनदेखी का आरोप

लक्ष्मी नगर से एक 35 साल की गृहिणी और उसकी 13 साल की छात्रा बेटी जो पहले से कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने से संक्रमित हुई हैं. जगत कालोनी की एक 30 साल की महिला जो बंसीलाल यूनिवर्सिटी में कार्यरत है और यह भी पहले से कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने से संक्रमित हुई है. पुराना हाउसिंग बोर्ड कालोनी का एक 68 साल का बुजुर्ग जो मूल रूप से हिसार जिले के गांव सातरोड़ का निवासी है, कोरोना पॉजिटिव मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.