ETV Bharat / state

पांच साल बाद पूरी हुई मुराद: भिवानी में गोशाला के गोवंश को मिलेगा पीने का पानी - भिवानी गोशाला गोवंश

भिवानी गोशाला ट्रस्ट पदाधिकारियों ने 2016 में मुख्यमंत्री को जुई कनाल से नहरी पानी उपलब्ध कराने का प्रस्ताव भेजा था. जिस पर 2020 को सरकार ने मंजूरी दे दी थी. जिसको लेकर आज 27 फरवरी को जुई कनाल से गोशाला तक करीब दो किलोमीटर पाइप लाइन डाले जाने का काम शुरू हुआ हैं.

bhiwani pipeline construction started
bhiwani pipeline construction started
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 7:25 PM IST

भिवानी: करीब पांच साल बाद गोवंश को पीने का पर्याप्त पानी और हरा चारा उपलबध कराने की मुराद पूरी होने जा रही है. महम रोड स्थित भिवानी गोशाला ट्रस्ट पदाधिकारियों ने 2016 में मुख्यमंत्री को जुई कनाल से नहरी पानी उपलब्ध कराने का प्रस्ताव भेजा था. जिस पर 2020 को सरकार ने मंजूरी दे दी थी. जिसको लेकर आज 27 फरवरी को जुई कनाल से गोशाला तक करीब दो किलोमीटर पाइप लाइन डाले जाने का काम शुरू हुआ हैं.

ये भी पढ़े: पलवल: श्री कृष्ण चौबीसी गौशाला में बनाए गए गायों के आधार कार्ड, टीकाकरण भी हो चुका है पूरा

गोशाला ट्रस्ट के प्रधान मोहनलाल अग्रवाल की अगुवाई में शहर के गणमान्य लोगों ने शनिवार को पाइपलाइन डालने के कार्य की शुरूआत से पहले भूमिपूजन किया और फिर नारियल तोड़कर पाइपलाइन डालने की विधिवत शुरूआत की. गोशाला प्रधान मोहनलाल अग्रवाल ने बताया कि पिछले पांच सालों से गोवंश के लिए पीने के पानी और हरा चारा के लिए पर्याप्त नहरी पानी की मांग की जा रही थी.

ये भी पढ़े: पंचकूला में 2 करोड़ रुपए की लागत से बन रही गौशाला, 1200 गायों की रहने की व्यवस्था

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने गोवंश की समस्या को देखते हुए इस प्रस्ताव को मंजूरी दी. जुई कनाल से गोशाला तक करीब दो किलोमीटर लंबी प्लास्टिक की 11 इंची पाइप लाइन डाली जाएगी. इसमें इस्तेमाल होने वाला करीब 27 लाख कीमत का प्लास्टिक पाइप उनके चचेरे भाई राधेश्याम अग्रवाल ने दान में दिया हैं, उनकी गाजियाबाद में विशाल पाइप की फैक्ट्री है.

ये भी पढ़े: भिवानी में श्री गोशाला ट्रस्ट द्वारा मनाया गया गोपाष्टमी उत्सव

मोहनलाल ने बताया कि जुई कनाल से गोशाला तक स्पेशल पाइपलाइन डालने के काम में करीब 15 लाख रुपये का खर्च आएगा. फिलहाल गोशाला और उसकी करीब 300 एकड़ भूमि को भिवानी डिस्टीब्यूटरी नहर से पानी की आपूर्ति मिलती थी. गोशाला में इस समय करीब पांच हजार गोवंश हैं और उनके लिए हरा चारा मुहैया कराने के लिए आसपास करीब 300 एकड़ भूमि है. पानी के अभाव में गोशाला में गोवंश के लिए पीने का पानी भी बाहर से लाना पड़ता था.

भिवानी: करीब पांच साल बाद गोवंश को पीने का पर्याप्त पानी और हरा चारा उपलबध कराने की मुराद पूरी होने जा रही है. महम रोड स्थित भिवानी गोशाला ट्रस्ट पदाधिकारियों ने 2016 में मुख्यमंत्री को जुई कनाल से नहरी पानी उपलब्ध कराने का प्रस्ताव भेजा था. जिस पर 2020 को सरकार ने मंजूरी दे दी थी. जिसको लेकर आज 27 फरवरी को जुई कनाल से गोशाला तक करीब दो किलोमीटर पाइप लाइन डाले जाने का काम शुरू हुआ हैं.

ये भी पढ़े: पलवल: श्री कृष्ण चौबीसी गौशाला में बनाए गए गायों के आधार कार्ड, टीकाकरण भी हो चुका है पूरा

गोशाला ट्रस्ट के प्रधान मोहनलाल अग्रवाल की अगुवाई में शहर के गणमान्य लोगों ने शनिवार को पाइपलाइन डालने के कार्य की शुरूआत से पहले भूमिपूजन किया और फिर नारियल तोड़कर पाइपलाइन डालने की विधिवत शुरूआत की. गोशाला प्रधान मोहनलाल अग्रवाल ने बताया कि पिछले पांच सालों से गोवंश के लिए पीने के पानी और हरा चारा के लिए पर्याप्त नहरी पानी की मांग की जा रही थी.

ये भी पढ़े: पंचकूला में 2 करोड़ रुपए की लागत से बन रही गौशाला, 1200 गायों की रहने की व्यवस्था

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने गोवंश की समस्या को देखते हुए इस प्रस्ताव को मंजूरी दी. जुई कनाल से गोशाला तक करीब दो किलोमीटर लंबी प्लास्टिक की 11 इंची पाइप लाइन डाली जाएगी. इसमें इस्तेमाल होने वाला करीब 27 लाख कीमत का प्लास्टिक पाइप उनके चचेरे भाई राधेश्याम अग्रवाल ने दान में दिया हैं, उनकी गाजियाबाद में विशाल पाइप की फैक्ट्री है.

ये भी पढ़े: भिवानी में श्री गोशाला ट्रस्ट द्वारा मनाया गया गोपाष्टमी उत्सव

मोहनलाल ने बताया कि जुई कनाल से गोशाला तक स्पेशल पाइपलाइन डालने के काम में करीब 15 लाख रुपये का खर्च आएगा. फिलहाल गोशाला और उसकी करीब 300 एकड़ भूमि को भिवानी डिस्टीब्यूटरी नहर से पानी की आपूर्ति मिलती थी. गोशाला में इस समय करीब पांच हजार गोवंश हैं और उनके लिए हरा चारा मुहैया कराने के लिए आसपास करीब 300 एकड़ भूमि है. पानी के अभाव में गोशाला में गोवंश के लिए पीने का पानी भी बाहर से लाना पड़ता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.