ETV Bharat / state

महंगाई के खिलाफ भिवानी में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का 'हल्ला बोल', शहर में किया रोष प्रदर्शन - कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन भिवानी

Congress workers protest in Bhiwani: भिवानी में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बढ़ती हुई महंगाई को लेकर प्रदर्शन किया. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सरकार से मांग की कि किसानों को उचित मात्रा में यूरिया, डीएसपी दिलवाए, इसके साथ ही पेट्रोल व डीजल की कीमतें भी कम करे.

congress-workers-protest-in-bhiwani
महंगाई के खिलाफ भिवानी में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का 'हल्ला बोल'
author img

By

Published : Nov 27, 2021, 1:18 PM IST

भिवानी: हरियाणा के जिला भिवानी में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बढ़ती हुई महंगाई को लेकर प्रदर्शन (Congress workers protest in Bhiwani) किया. प्रदर्शन कर रहे दौरान कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि आज महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है. लोग परेशान हैं, सरकार को चाहिए कि वे महंगाई को कम करे. जिससे आम आदमी को राहत मिल सके. ये प्रदर्शन कांग्रेसी नेता परमजीत सिंह मड्डू के नेतृत्व में किया गया. इस दौरान उन्होंने सरकार विरोधी नारेबाजी भी की.

कांग्रेसी नेता परमजीत सिंह मड्डू ने कहा कि आज पूरे शहर में पद यात्रा निकाली जा रही है. उन्होंने कहा कि हम बताना चाहते हैं कि देश महंगाई से जूझ रहा है. रसोई गैस, डीजल, पेट्रोल के दाम बढ़ गए हैं. लोग परेशान हैं. घरों का बजट बिगड़ गया है. आम आदमी परेशान है. किसानों को डीएपी, यूरिया नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को उचित मात्रा में यूरिया, डीएसपी दिलवाए, पेट्रोल व डीजल की कीमतें भी कम करे.

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में तिरंगा यात्रा, रोष प्रदर्शन और धरनों के जरिए महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी का कहना है कि सरकार की गलत नीतियों की वजह से देश और प्रदेश में महंगाई बढ़ी है, जिससे आमजन परेशान है. इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता फसलों के लिए एमएसपी पर कानून बनाने की मांग भी कर रहे हैं.

भिवानी: हरियाणा के जिला भिवानी में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बढ़ती हुई महंगाई को लेकर प्रदर्शन (Congress workers protest in Bhiwani) किया. प्रदर्शन कर रहे दौरान कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि आज महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है. लोग परेशान हैं, सरकार को चाहिए कि वे महंगाई को कम करे. जिससे आम आदमी को राहत मिल सके. ये प्रदर्शन कांग्रेसी नेता परमजीत सिंह मड्डू के नेतृत्व में किया गया. इस दौरान उन्होंने सरकार विरोधी नारेबाजी भी की.

कांग्रेसी नेता परमजीत सिंह मड्डू ने कहा कि आज पूरे शहर में पद यात्रा निकाली जा रही है. उन्होंने कहा कि हम बताना चाहते हैं कि देश महंगाई से जूझ रहा है. रसोई गैस, डीजल, पेट्रोल के दाम बढ़ गए हैं. लोग परेशान हैं. घरों का बजट बिगड़ गया है. आम आदमी परेशान है. किसानों को डीएपी, यूरिया नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को उचित मात्रा में यूरिया, डीएसपी दिलवाए, पेट्रोल व डीजल की कीमतें भी कम करे.

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में तिरंगा यात्रा, रोष प्रदर्शन और धरनों के जरिए महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी का कहना है कि सरकार की गलत नीतियों की वजह से देश और प्रदेश में महंगाई बढ़ी है, जिससे आमजन परेशान है. इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता फसलों के लिए एमएसपी पर कानून बनाने की मांग भी कर रहे हैं.

ये पढ़ें- ईटीवी भारत से बोले सुरजेवाला- भाजपा को सिर्फ कांग्रेस हरा सकती है, क्षेत्रीय दलों के बस की बात नहीं

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.