ETV Bharat / state

बवानीखेड़ा अनाज मंडी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बवानीखेड़ा अनाज मंडी में कृषि कानूनों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. इस धरने की अगुवाई पूर्व सीपीएस और कांग्रेस नेता रामकिशन फौजी ने की. उन्होंने दुष्यंत चौटाला से इस्तीफा देने की मांग की.

Congress workers protest in Bawanikheda grain market
Congress workers protest in Bawanikheda grain market
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 10:07 PM IST

भिवानी: बवानीखेड़ा अनाज मंडी में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धरना देकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी ने सरकार से तीनों कृषि कानूनों को वापिस लेने की मांग की. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की परेशानियों को समझते हुए उन्हें जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाए.

बवानीखेड़ा अनाज मंडी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन, देखें वीडियो

इस दौरान उन्होंने हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि किसानों के खिलाफ तीनों कृषि कानून लागू होने के जिम्मेदार दुष्यंत चौटाला हैं. उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला के कारण प्रदेश के किसान परेशान और नाखुश हैं.

'दुष्यंत चौटाला इस्तीफा दें'

रामकिशन फौजी ने कहा कि जिस तरह से अकाली दल ने बीजेपी से समर्थन वापिस लेते हुए इस्तीफा दिया. उसी तरह डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी अपने पद से इस्तीफा दें और कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की आवाज को उठाने का काम करें.

हाथरस कांड पर भी नाराजगी

हाथरस कांड पर भी रामकिशन फौजी ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि हिंदू रीति रिवाज के अनुसार रात के समय में शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाता. लेकिन जिस प्रकार से रात के समय में मृतका के शव का अंतिम संस्कार हुआ वो निंदनीय. उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण के लिए यूपी सरकार दोषी है.

ये भी पढ़ें- वनस्पति धान का नहीं मिल रहा उचित रेट, किसान औने-पौने दाम पर बेचने को मजबूर

भिवानी: बवानीखेड़ा अनाज मंडी में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धरना देकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी ने सरकार से तीनों कृषि कानूनों को वापिस लेने की मांग की. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की परेशानियों को समझते हुए उन्हें जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाए.

बवानीखेड़ा अनाज मंडी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन, देखें वीडियो

इस दौरान उन्होंने हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि किसानों के खिलाफ तीनों कृषि कानून लागू होने के जिम्मेदार दुष्यंत चौटाला हैं. उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला के कारण प्रदेश के किसान परेशान और नाखुश हैं.

'दुष्यंत चौटाला इस्तीफा दें'

रामकिशन फौजी ने कहा कि जिस तरह से अकाली दल ने बीजेपी से समर्थन वापिस लेते हुए इस्तीफा दिया. उसी तरह डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी अपने पद से इस्तीफा दें और कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की आवाज को उठाने का काम करें.

हाथरस कांड पर भी नाराजगी

हाथरस कांड पर भी रामकिशन फौजी ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि हिंदू रीति रिवाज के अनुसार रात के समय में शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाता. लेकिन जिस प्रकार से रात के समय में मृतका के शव का अंतिम संस्कार हुआ वो निंदनीय. उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण के लिए यूपी सरकार दोषी है.

ये भी पढ़ें- वनस्पति धान का नहीं मिल रहा उचित रेट, किसान औने-पौने दाम पर बेचने को मजबूर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.