ETV Bharat / state

कृषि मंत्री ने कांग्रेस पर लगाया किसानों को भड़काने का आरोप

भिवानी में कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कांग्रेस पर दलगत राजनीति करने और किसानों को भड़काने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी द्वारा लाए गए तीन अध्यादेशों से कांग्रेस की राजनीतिक जमीन खिसक गई है. जिससे उसके नेता बेचैन हो गए हैं.

congress provoking farmers on agricultural ordinances says agriculture minister jp dalal
कृषि मंत्री जेपी दलाल
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 4:01 PM IST

भिवानी: प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कांग्रेस पर किसानों को भड़काने का आरोप लगाया है. कृषि मंत्री रविवार को सेक्टर-13 स्थित अपने निवास स्थान पर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान कृषि मंत्री ने नागरिकों की समस्या भी सुनी और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.

संबोधन के दौरान कृषि मंत्री कांग्रेस और किसान नेता के नाम पर राजनीति करने वालों पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसानों को भड़का कर केवल दलगत राजनीति की है. बीजेपी द्वारा किसानों के हित के लिए लाए गए तीन अध्यादेशों से कांग्रेस की शेष कुछ बची राजनीतिक जमीन भी पूरी तरह से खिसक गई है. जिसके चलते कांग्रेसी नेता बेचैन व परेशान हैं.

उन्होंने कहा कि किसान नेता के नाम पर राजनीति करने वाले और कांग्रेस को जनता लोकसभा व विधानसभा चुनावों में सबक सीखा चुकी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार किसानों के हित पर आंच नहीं आने देगी.

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कांग्रेस पर लगाया किसानों को भड़काने का आरोप, देखें वीडियो

कृषि मंत्री ने कहा कि कांग्रेस किसानों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है, लेकिन प्रदेश का किसान जागरूक और समझदार है. प्रदेश का किसान विपक्ष के बहकावे में आने वाला नहीं है. केंद्र सरकार ने किसानों के हित में तीन नए अध्यादेश लागू किए हैं. इन आदेशों के लागू होने से किसानों को काफी फायदा होगा.

जेपी दलाल ने बताया कि प्रदेश में पशु धन बीमा योजना के तहत 2.72 लाख पशुओं का बीमा किया गया है. कोरोना काल के दौरान भी प्रदेश में 50 लाख पशुओं का टीकाकरण किया गया है. सरकार ने पशुपालन व कृषि के साथ-साथ मछली पालन को भी बढ़ावा दिया है.

ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र: गुरनाम सिंह चढूनी समेत 300 किसानों के खिलाफ केस दर्ज

भिवानी: प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कांग्रेस पर किसानों को भड़काने का आरोप लगाया है. कृषि मंत्री रविवार को सेक्टर-13 स्थित अपने निवास स्थान पर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान कृषि मंत्री ने नागरिकों की समस्या भी सुनी और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.

संबोधन के दौरान कृषि मंत्री कांग्रेस और किसान नेता के नाम पर राजनीति करने वालों पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसानों को भड़का कर केवल दलगत राजनीति की है. बीजेपी द्वारा किसानों के हित के लिए लाए गए तीन अध्यादेशों से कांग्रेस की शेष कुछ बची राजनीतिक जमीन भी पूरी तरह से खिसक गई है. जिसके चलते कांग्रेसी नेता बेचैन व परेशान हैं.

उन्होंने कहा कि किसान नेता के नाम पर राजनीति करने वाले और कांग्रेस को जनता लोकसभा व विधानसभा चुनावों में सबक सीखा चुकी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार किसानों के हित पर आंच नहीं आने देगी.

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कांग्रेस पर लगाया किसानों को भड़काने का आरोप, देखें वीडियो

कृषि मंत्री ने कहा कि कांग्रेस किसानों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है, लेकिन प्रदेश का किसान जागरूक और समझदार है. प्रदेश का किसान विपक्ष के बहकावे में आने वाला नहीं है. केंद्र सरकार ने किसानों के हित में तीन नए अध्यादेश लागू किए हैं. इन आदेशों के लागू होने से किसानों को काफी फायदा होगा.

जेपी दलाल ने बताया कि प्रदेश में पशु धन बीमा योजना के तहत 2.72 लाख पशुओं का बीमा किया गया है. कोरोना काल के दौरान भी प्रदेश में 50 लाख पशुओं का टीकाकरण किया गया है. सरकार ने पशुपालन व कृषि के साथ-साथ मछली पालन को भी बढ़ावा दिया है.

ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र: गुरनाम सिंह चढूनी समेत 300 किसानों के खिलाफ केस दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.