ETV Bharat / state

अपने खिलाफ लॉबिंग की चर्चाओं पर बोलीं किरण चौधरी, लोग उन्हीं के पीछे पड़ते हैं जिनमें दम हो - सुरेंद्र सिंह की जयंती

हरियाणा कांग्रेस में कलह जारी है. हुड्डा गुट और किरण गुट (congress leader kiran chaudhary) अपनी बयानबाजी को लेकर आजकल चर्चाओं में हैं. दोनों एक दूसरे पर कटाक्ष करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे.

congress leader kiran chaudhary
congress leader kiran chaudhary
author img

By

Published : Nov 15, 2022, 9:58 PM IST

भिवानी: मंगलवार को कांग्रेस वरिष्ठ नेता किरण चौधरी ने अपने पति स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह की जयंती (surendra singh birth anniversary) पर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान किरण चौधरी ने इशारों ही इशारों में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान पर निशाना साधा. किरण चौधरी ने कहा कि लोग उसी के पीछे लगते हैं, जिसमें दम हो और जिससे डरते हों.

कांग्रेस छोड़ भाजपा में जाने की चर्चाओं पर किरण चौधरी (kiran choudhary on bhupendra hooda) ने कहा कि मेरे विरोधी ऐसी साजिश रच रहे हैं. कांग्रेस में छिड़ी अंदरूनी जंग को लेकर किरण ने इशारों ही इशारों में हुड्डा गुट पर जमकर निशाना साधा. सबसे पहले किरण चौधरी ने कांग्रेस छोड़ भाजपा में जाने की चर्चाओं पर बेबाकी से कहा कि ये चर्चाएं गरमाने वाले हमारी पार्टी के अंदर के ही कुछ लोग हैं, जो मुझ से डरते हैं.

उन्होंने कहा कि कइयों को भ्रम है कि मैं भिवानी तक सीमित हूं. वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान की टिप्पणी पर किरण ने करारा जवाब (kiran choudhary on uday bhan) देते हुए कहा कि मैं मर्यादा में रहती हूं और मान-सम्मान के साथ रहती हूं. मैं मान-सम्मान ना मिलने पर किसी की पिछलग्गू नहीं बनती. किरण चौधरी के खिलाफ कांग्रेस में बन रही लॉबिंग पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कुछ लोग हैं जो पूरी तरह से कांग्रेसी नहीं.

ये भी पढ़ें- अनिल विज बोले- पंजाब की पराली पर गला फाड़कर बोलते थे केजरीवाल, अब क्यों बयान नहीं दे रहे

उन्होंने कहा कि ऐसे लोग कांग्रेस के खिलाफ चुनाव भी लड़ चुके हैं. उन्होंने कहा कि लोग उसी के पीछे पड़ते हैं, जिसमें दम हो. किरण चौधरी ने अपने पति सुरेंद्र सिंह को याद करते हुए कहा कि सुरेंद्र सिंह लोगों के दिलों पर राज करते हैं. वो अपने पिता बंसीलाल के सारथी थे. सुरेन्द्र सिंह की बदौलत ही बंसीलाल ने हरियाणा की बुनियाद रखी और हरियाणा को अग्रणी राज्य बनाया. उन्होंने कहा कि सुरेन्द्र सिंह आज जीवित होते तो हरियाणा की बदहाली देख उनका मन दुखी होता.

भिवानी: मंगलवार को कांग्रेस वरिष्ठ नेता किरण चौधरी ने अपने पति स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह की जयंती (surendra singh birth anniversary) पर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान किरण चौधरी ने इशारों ही इशारों में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान पर निशाना साधा. किरण चौधरी ने कहा कि लोग उसी के पीछे लगते हैं, जिसमें दम हो और जिससे डरते हों.

कांग्रेस छोड़ भाजपा में जाने की चर्चाओं पर किरण चौधरी (kiran choudhary on bhupendra hooda) ने कहा कि मेरे विरोधी ऐसी साजिश रच रहे हैं. कांग्रेस में छिड़ी अंदरूनी जंग को लेकर किरण ने इशारों ही इशारों में हुड्डा गुट पर जमकर निशाना साधा. सबसे पहले किरण चौधरी ने कांग्रेस छोड़ भाजपा में जाने की चर्चाओं पर बेबाकी से कहा कि ये चर्चाएं गरमाने वाले हमारी पार्टी के अंदर के ही कुछ लोग हैं, जो मुझ से डरते हैं.

उन्होंने कहा कि कइयों को भ्रम है कि मैं भिवानी तक सीमित हूं. वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान की टिप्पणी पर किरण ने करारा जवाब (kiran choudhary on uday bhan) देते हुए कहा कि मैं मर्यादा में रहती हूं और मान-सम्मान के साथ रहती हूं. मैं मान-सम्मान ना मिलने पर किसी की पिछलग्गू नहीं बनती. किरण चौधरी के खिलाफ कांग्रेस में बन रही लॉबिंग पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कुछ लोग हैं जो पूरी तरह से कांग्रेसी नहीं.

ये भी पढ़ें- अनिल विज बोले- पंजाब की पराली पर गला फाड़कर बोलते थे केजरीवाल, अब क्यों बयान नहीं दे रहे

उन्होंने कहा कि ऐसे लोग कांग्रेस के खिलाफ चुनाव भी लड़ चुके हैं. उन्होंने कहा कि लोग उसी के पीछे पड़ते हैं, जिसमें दम हो. किरण चौधरी ने अपने पति सुरेंद्र सिंह को याद करते हुए कहा कि सुरेंद्र सिंह लोगों के दिलों पर राज करते हैं. वो अपने पिता बंसीलाल के सारथी थे. सुरेन्द्र सिंह की बदौलत ही बंसीलाल ने हरियाणा की बुनियाद रखी और हरियाणा को अग्रणी राज्य बनाया. उन्होंने कहा कि सुरेन्द्र सिंह आज जीवित होते तो हरियाणा की बदहाली देख उनका मन दुखी होता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.