भिवानी: केंद्र सरकार द्वारा लगातार पैट्रोल-डीजल व रसोई गैस के दामों में की गई बढौतरी को वापस करवाने, बढ़ती मंहगाई व बेरोजगारी पर रोक लगाने की मांग को लेकर माकपा ने बुधवार को उपायुक्त कार्यालय पर धरना दिया और उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। धरने व सभा की अध्यक्षता जिला कमेटी सदस्य संतोष देशवाल ने की व संचालन जिला सचिव मंडल सदस्य अनिल कुमार ने किया।
विरोध प्रदर्शन व सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव मंडल सदस्य सज्जन कुमार सिंगला ने कहा कि भाजपा सरकार कोरोना महामारी को भी पूंजीपतियों को और ज्यादा लुटने देने की छुट के अवसर के रूप देख रही हैं। अतंराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल के दाम लगातार कम हो रहे हैं, जबकि दूसरी ओर पिछले 15 दिनों से लगातार पैट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही हैं, रसोई गैस के दामों में 50 रूपये बढौतरी करके आम जनता का कचूमर निकाला जा रहा हैं।
ये भी पढ़ें- हरियाणा में 1 मार्च से खुलेंगी पहली और दूसरी की कक्षाएं
कोरोना महामारी के चलते बेरोजगारी व मंहगाई के कारण जनता पहले ही त्रस्त है। इस दौरान राज्य व केन्द्र सरकार ने डीजल पट्रोल व रसोई गैस पर अपने ट्रैक्सों में बढौतरी करके आम जनता की जेब पर ड़ाका डालने का काम किया है। आज भी पडोसी देशो मे इसका भाव सस्ता है हमारे देश की सरकार सस्ता होने पर भी टैक्स लगाकर आप जनता की कमर तोड़ रही है। ज्ञापन में डीजल, पैट्रोल व रसोई गैस के दामों में की बढौतरी को वापिस लेने, मंहगाई पर रोक लगाने, किसान आन्दोलन का शांतिपूर्ण तरीके से बातचीत के माध्यम से निपटारा करने, लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए सघंर्ष करने वालो पर दर्ज किए गए झुठे मुक्दमों को वापिस लेने की मांग की गई।
ये भी पढ़ें- हरियाणा में 106 नई पंचायतों का गठन, यहां देखें पूरी लिस्ट