भिवानी: पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर उत्तर भारत में देखने को मिल रहा है. हरियाणा में एकाएक बढ़ी ठंड व कोहरे ने आम जीवन को प्रभावित किया है. भिवानी शहर में बढ़ी ठंड का प्रभाव ना केवल आम लोगों बल्कि दुकानदारों व अन्य रूटीन के उद्योग-धंधा करने वालों पर भी नजर आया.
पहले जहां तापमान अधिकतम 27 डिग्री और न्यूनतम 15 डिग्री तक चल रहा था. अब वो घटकर अधिकतम 21 डिग्री और न्यूनतम 6 डिग्री तक पहुंच गया है. दक्षिण हरियाणा के मरुस्थल क्षेत्र में रात के तापमान में गिरावट आई है. जिसके चलते ठंड काफी बढ़ चुकी है. भिवानी के मुख्य बाजारों में भीड़ कम नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें- नगर निगम चुनाव के लिए जेजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें किसे मिला टिकट
भिवानी के कपड़े व्यापारी दीपक शर्मा ने बताया कि कुछ गर्म दिनों की वजह से उनकी दुकान में जो गर्म कपड़े थे वो नहीं बिक पा रहे थे. हालांकि सर्दी के कारण उनका व्यापार जरूर बढ़ा है, परंतु अन्य व्यापारियों के कार्य में खासा प्रभाव पड़ा है. क्योंकि ग्राहकी कम हो गई है. दूसरी तरफ शादी का सीजन खत्म होने के कारण में ग्राहकी पर प्रभाव पड़ा है.