भिवानी: जिला के कस्बा तोशाम स्थित एक नीजि नर्सिंग होम पर सीएम प्लाइंग ने छापा मारा. छापे के दौरान टीम ने नर्सिंग होम के अल्ट्रासाउंड मशीन को सील कर दिया है. बता दे कि सीएम फ्लाईंग को सूचना मिली थी तोशाम के एक निजि नर्सिंग होम में अल्ट्रासाउंड के दौरान भ्रूण लिंग जांच की जा रही है.
सीएम फ्लाइंग टीम की बड़ी कार्रवाई
सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने डीएसपी अजीत सिंह के नेतृत्व में ये छापा मारा. इस कार्रवाई में सीआईडी के डीआई आजाद सिंह ढांड़ा और स्वास्थ्य विभाग के उप सिविल सर्जन डॉ. सुनील की टीम भी थे. छापे के दौरान अल्ट्रासाउंड करने वाले के डॉक्टर ने मौके पर ड्रैस, कागजात पूरे नहीं दे पाया. इसके बाद टीम ने मशीन को सील कर दिया.
अल्ट्रासाउंड मशीन की सील
मौके पर लिंग जांच जैसा कुछ नहीं मिला लेकिन टीम को शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसके पास से इस ऐवज में 40 हजार रुपये लिए गए हैं. टीम ने हसान निवासी कृष्ण से चालीस हजार रुपये बरामद किए हैं. इस बारे में अल्ट्रासाउंड करने वाले डॉक्टर सोमनाथ मजिठिया ने बताया कि उन्होंने रूटिन में अल्ट्रासाउंड किया था. उसकी ऐवज में उन्होंने पांच सौ रुपये लिए हैं, जो कि रजिस्टर में दर्ज हैं.
डॉक्टर ने बताया कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है. नियमानुसार अल्ट्रासाउंड किया है. इस बारे में सीआईडी के डीआई आजाद सिंह ढांडा ने बताया कि सूचना मिली थी जिसके तहत उन्होंने एक व्यक्ति को भेजा था. उस व्यक्ति ने पैसे दिए और अल्ट्रासाउंड करवाया. जो पैसे दिए दिए गए थे वो बाद में बरामद कर लिए हैं. डीएसपी ने बताया मुखबरी सही थी.
ये भी पढ़ें- रविवार से MSP पर होगी चार जिलों में धान खरीद शुरू, 29 सितंबर से पूरे प्रदेश में
अल्ट्रासाउंड के दौरान कुछ टैक्निकल फॉर्मल्टीज हैं जो नहीं की गई हैं. इसके चलते जो कानूनी कार्रवाई होगी वो कर रहे हैं. इसमें जो भी शामिल होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है. वहीं इस बारे में स्वास्थ्य विभाग डिप्टी सीएमओ डॉक्टर सुनील कुमार ने बताया कि छापा मारा है. कार्रवाई जारी है. नर्सिंग होम की अल्ट्रासाउंड मशीन सील कर दी है.