भिवानी: जिले के सिंघानी गांव में बुधवार सुबह सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी (cm flying raid bhiwani) की है. इस दौरान सीएम फ्लाइंग की टीम ने लकड़ियों से भरी कई गाड़ियों को जब्त किया. ये लकड़ियां राजस्थान से तस्करी कर लाई जा रही (wood smuggling haryana) थी. सीएम फ्लाइंग ने करीब 40 पिकअप और कुछ ट्रैक्टर जब्त किए हैं. वहीं मौके पर फारेस्ट विभाग के रेंज ऑफिसर को भी बुलाया गया और उन पर
भी जुर्माना लगाने की कार्रवाई की गई.
सीएम फ्लाइंग इंस्पेक्टर आजाद सिंह ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की भी गाइडलाइन है कि हरे पेड़ काटना गलत है. दिन प्रतिदिन भूजल स्तर नीचे जा रहा है तो उसको बचाना बहुत जरूरी है. उन्होंने बताया कि बार-बार शिकायतें मिल रही थी कि राजस्थान से हरे पेड़ों को काटकर सिंघानी गांव में लाकर बेचा जा रहा है. उस पर यह कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई में ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए थे.
ये भी पढ़ें साेशल मीडिया पर करता था हथियाराें की डीलिंग, दिल्ली पुलिस ने हरियाणा से दबोचा
बता दें कि सिंघानी गांव राजस्थान सीमा के नजदीक है. यहां पर काफी लंबे समय से हरी लकड़ियों का अवैध कारोबार हो रहा है. राजस्थान से पिकअप गाडियों में भरकर हरे पेड़ों को सिंघानी गांव में बेचा जा रहा है. यह पर्यावरण के लिए खतरा है. इसकी सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग ने छापामारी की तो इसमें लड़कियों से भरी करीब 40 गाड़ियों को जब्त किया गया है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App