बनानी खेड़ा: उपमंडल बवानीखेड़ा में सीवरेज व्यवस्था को ठीक करने के लिए जन स्वास्थ्य एवं आभ्यंत्रिक विभाग ने अभियान चलाया. इस अभियान के तहत शहर में सीवरेज की सफाई की गई. वहीं शहर में बदहाल सिवरेज को खोलने का कार्य शुरू किया गया. विभाग की तरफ से तीन सुपर सीकर मशीनों से शहर के सीवरेज खोले जा रहे थे और आगे भी शहर में यह बदहाली न बन सके इसके भी उचित प्रयास किये जा रहे थे.
इस बारे में विभागीय कर्मचारी का कहना है कि शहर में बनी सिवरेजों की बदहाली की विभाग को शिकायतें प्राप्त हो रही थी. शहरवासियों की मांग थी कि शहर में बनी सीवरेज ठप्प होने की समस्या का समाधान किया जाए. जिसको लेकर विभाग ने शहर की बदहाली और शहरवासियो की समस्या को देखते हुए सफाई पखवाड़ा अभियान से शहर के सिवरेजों को दुरुस्त करने के प्रयास किये जा रहे हैं.
शहर के सभी सीवरेज को खोलने का कार्य किया जा रहा है. विभाग द्वारा इसके लिए 3 सुपर सकर मशीनों की व्यवस्था की है जिनसे की शहर के सीवरेज को खोलने का कार्य किया जा रहा है. ये भी कोशिश की जा रही है कि आगे भी शहर में यह बदहाली ना बन सके.
ये भी पढ़ें:-हरियाणा में कबूतरबाजों की खैर नहीं! SIT ने अब तक 351 फ्रॉड एजेंटों को पकड़ा