भिवानी: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को वर्चुअल माध्यम के जरिए पिछड़ा वर्ग के लोगों को संबोधित किया. हरियाणा सरकार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की अंतदोये के सिद्धांत को लागू करने के उद्देशय से समाज के पिछड़े व कमजोर लोगों तक भी लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा हुआ है.
इसी के चलते पंचायती राज विभाग द्वारा पंचायत चुनाव में पिछड़ा वर्ग को 8% आरक्षण देने का निर्णय लिया गया है. भिवानी के हनुमान जोड़ी क्षेत्र में पंचायती राज विभाग द्वारा पिछड़ा वर्ग वर्चुअल रैली की गई जिसको मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संबोधित किया.
भिवानी के लोगों ने सीएम का किया धन्यवाद
भिवानी में पिछड़ा वर्ग के लोगों ने मुख्यमंत्री का पंचायत राज में 8% आरक्षण लागू किए जाने के लिए धन्यवाद किया. भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ ने इस मौके पर कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक ला पहुंचाने के सदस्य से हरियाणा सरकार कार्य कर रही है. समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर आगे बढ़ने का काम किया जा रहा है. इसी के चलते पिछड़ा वर्ग को पंचायती राज संस्थाओं ने 8% आरक्षण दिया गया है.
उन्होंने कहा कि आज समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने की जरूरत है. तभी देश की वास्तविक उन्नति हो पाएगी पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने भी इसी सिद्धांत पर काम करते हुए अंतोदय की बात कही थी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलकर पंचायती राज के साथ ही नगर परिषद में भी पिछड़ा वर्ग के लिए 8% आरक्षण लागू करने की मांग करेंगे.
पिछड़ा वर्ग के लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं में 8% आरक्षण देकर पिछड़ा वर्ग को सभी लोगों के साथ खड़ा करने का काम किया गया है. वहीं भिवानी के परिवार के लोगों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया. लोगों ने कहा कि पंचायती राज में 8% आरक्षण देकर मुख्यमंत्री ने पिछड़ा वर्ग के लोगों को सम्मान देने का कार्य किया है.