भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई जा रही 12वीं कक्षा एवं डीएलएड री-अपीयर की परीक्षा में बुधवार को नकल के कुल 15 मामले दर्ज किए गए. यह जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि डीएलएड की की परीक्षा प्रदेशभर में शांतिपूर्वक संचालित हुई है. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने स्वयं जिला रेवाड़ी के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया था. जहां परीक्षा सुचारू रूप से चल रही थी.
उनके उड़नदस्ते द्वारा जिला झज्जर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया, जहां नकल के 3 मामले दर्ज किए गए हैं. उन्होंने बताया कि बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार के उड़नदस्ते द्वारा जिला हिसार के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया, जहां परीक्षा नकल रहित व शांतिपूर्वक तरीके से चल रही थी. संयुक्त सचिव डॉ. पवन कुमार के उड़नदस्ते द्वारा जिला सोनीपत के गोहाना उप मंडल के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया तथा नकल के 10 मामले दर्ज किए हैं.
गोहाना में सामूहिक नकल पकड़ी : परीक्षा केंद्र रा.व.मा.वि. महमूदपुर गोहाना पर केवल आईटी व आईटीईएस विषय की सामूहिक नकल करते हुए पाए जाने पर परीक्षा की पवित्रता भंग होने के कारण बुधवार की परीक्षा रद्द कर दी गई है तथा इस परीक्षा पर कार्यरत पर्यवेक्षक दीपक कुमार को ड्यूटी में लापरवाही के कारण कार्यभार मुक्त किया गया है. उन्होंने बताया कि नकल पर अकुंश लगाने के लिए गठित किए गए उड़नदस्तों द्वारा नकल के 2 मामले दर्ज किए गए हैं.
2 मार्च को परीक्षा में बैठेंगे 94 हजार परीक्षार्थी: उन्होंने बताया कि 2 मार्च को संचालित होने वाली 12वीं कक्षा की रसायन विज्ञान, लेखांकन, लोक प्रशासन विषयों की परीक्षा में प्रदेशभर के 1 हजार 61 परीक्षा केंद्रों पर 94 हजार 835 परीक्षार्थी एवं डीएलएड के 576 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट होंगे. बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वी.पी. यादव ने बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा नकल करने व करवाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर खास पैनी निगाहें बनाए हुए है.
पढ़ें: चंडीगढ़ में टीचर की बेइज्जती का मामला: एससी एसटी नेताओं ने की प्रिंसिपल को गिरफ्तार करने की मांग
नकल कराने पर होगी सख्त कार्रवाई: नकलचियों व नकल करवाने में मदद करने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने सभी परीक्षार्थियों, अध्यापकों, अभिभावकों व ग्राम पंचायतों से अपील करते हुए कहा कि वे नकल रहित परीक्षाओं के सुसंचालन में सहयोग करें. परीक्षार्थी अपना प्रश्र पत्र किसी भी सूरत मे किसी से भी साझा न करें और ना ही किसी को मोबाइल से इसकी फोटो लेने दें. अगर किसी ने ऐसा करने की कोशिश की, तो उसे प्रश्र पत्र पर क्यूआर कोड की अपनाई गई नई तकनीक से पकड़ लिया जाएगा और उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.