ETV Bharat / state

12वीं बोर्ड की परीक्षा: जींद में पकड़ा गया डमी परीक्षार्थी, लापरवाही बरतने वाले 3 पर्यवेक्षक कार्य मुक्त - परीक्षा केंद्रों पर नकल के मामले

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं व डीएलएड परीक्षा में शुक्रवार को एक डमी परीक्षार्थी को पकड़ा है. वहीं परीक्षा में लापरवाही बरतने वाले 3 पर्यवेक्षक को कार्य मुक्त किया गया है.

cheating case in haryana board exam
12वीं बोर्ड की परीक्षा: जींद में पकड़ा गया डमी परीक्षार्थी
author img

By

Published : Mar 17, 2023, 7:30 PM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि शुक्रवार को 12वीं कक्षा की समाज शास्त्र, उद्यमिता एवं डीएलएड की परीक्षाएं नकल रहित संचालित हुई. इस दौरान कुछ परीक्षा केंद्रों पर नकल के मामले दर्ज किए गए तथा प्रतिरूपण का एक केस दर्ज किया गया है. परीक्षा ड्यूटी में कोताही बरतने पर 3 पर्यवेक्षकों को रिलीव किया गया है.

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार के उड़नदस्ते द्वारा भिवानी के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया, जहां परीक्षा नकल रहित शान्तिपूर्वक चल रही थी. उन्होंने बताया कि संयुक्त सचिव डॉ. पवन कुमार के उड़नदस्ते द्वारा जिला कैथल के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया तथा नकल के 6 मामले दर्ज किए गए. जिसमें परीक्षा केंद्र रावमावि गुहला पर 1, रावमावि सजूमा पर 4, रावमावि बाता पर 1 केस पकड़ा है.

पढ़ें: सीनियर राज्य स्तरीय पुरुष हॉकी प्रतियोगिता: भिवानी की टीम ने जीता सिल्वर मेडल, खिलाड़ियों का भव्य स्वागत

परीक्षा केंद्र रावमावि सजूमा पर कार्यरत पर्यवेक्षक मधुबाला, राकप्रापा सजूमा को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण परीक्षा ड्यूटी के कार्यभार से मुक्त किया गया है. उन्होंने आगे बताया कि प्रश्र-पत्र उड़नदस्ता गुरुग्राम द्वारा परीक्षा केंद्र रावमावि कासन पर नियुक्त पर्यवेक्षक शमशेर अली, माउट स्कूल गंगा विहार, गुरुग्राम को तथा संग्रहण केंद्र उड़नदस्ता महेंद्रगढ़ नारनौल द्वारा परीक्षा केंद्र रावमावि कोरियावास-1 (बी-1) पर नियुक्त पर्यवेक्षक रामकुमार, राउवि हमीदपुर को परीक्षा ड्यूटी में कोताही बरतने के कारण परीक्षा ड्यूटी के कार्यभार से मुक्त कर दिया गया.

पढ़ें: हरियाणा में अगले 36 घंटों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

उन्होंने बताया कि प्रश्र-पत्र उड़नदस्ता जींद द्वारा भी परीक्षा केंद्र मिर्नवा वमावि जींद-39 पर एक नकली परीक्षार्थी असली परीक्षार्थी की जगह परीक्षा दे रहा था, जिसके विरूद्ध केंद्र अधीक्षक को एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश भर में शनिवार को संचालित होने वाले सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की परीक्षा में 71 हजार 56 परीक्षार्थी एवं डी.एल.एड. (रि-अपीयर/मर्सी चांस) के 407 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट होंगे.

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि शुक्रवार को 12वीं कक्षा की समाज शास्त्र, उद्यमिता एवं डीएलएड की परीक्षाएं नकल रहित संचालित हुई. इस दौरान कुछ परीक्षा केंद्रों पर नकल के मामले दर्ज किए गए तथा प्रतिरूपण का एक केस दर्ज किया गया है. परीक्षा ड्यूटी में कोताही बरतने पर 3 पर्यवेक्षकों को रिलीव किया गया है.

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार के उड़नदस्ते द्वारा भिवानी के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया, जहां परीक्षा नकल रहित शान्तिपूर्वक चल रही थी. उन्होंने बताया कि संयुक्त सचिव डॉ. पवन कुमार के उड़नदस्ते द्वारा जिला कैथल के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया तथा नकल के 6 मामले दर्ज किए गए. जिसमें परीक्षा केंद्र रावमावि गुहला पर 1, रावमावि सजूमा पर 4, रावमावि बाता पर 1 केस पकड़ा है.

पढ़ें: सीनियर राज्य स्तरीय पुरुष हॉकी प्रतियोगिता: भिवानी की टीम ने जीता सिल्वर मेडल, खिलाड़ियों का भव्य स्वागत

परीक्षा केंद्र रावमावि सजूमा पर कार्यरत पर्यवेक्षक मधुबाला, राकप्रापा सजूमा को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण परीक्षा ड्यूटी के कार्यभार से मुक्त किया गया है. उन्होंने आगे बताया कि प्रश्र-पत्र उड़नदस्ता गुरुग्राम द्वारा परीक्षा केंद्र रावमावि कासन पर नियुक्त पर्यवेक्षक शमशेर अली, माउट स्कूल गंगा विहार, गुरुग्राम को तथा संग्रहण केंद्र उड़नदस्ता महेंद्रगढ़ नारनौल द्वारा परीक्षा केंद्र रावमावि कोरियावास-1 (बी-1) पर नियुक्त पर्यवेक्षक रामकुमार, राउवि हमीदपुर को परीक्षा ड्यूटी में कोताही बरतने के कारण परीक्षा ड्यूटी के कार्यभार से मुक्त कर दिया गया.

पढ़ें: हरियाणा में अगले 36 घंटों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

उन्होंने बताया कि प्रश्र-पत्र उड़नदस्ता जींद द्वारा भी परीक्षा केंद्र मिर्नवा वमावि जींद-39 पर एक नकली परीक्षार्थी असली परीक्षार्थी की जगह परीक्षा दे रहा था, जिसके विरूद्ध केंद्र अधीक्षक को एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश भर में शनिवार को संचालित होने वाले सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की परीक्षा में 71 हजार 56 परीक्षार्थी एवं डी.एल.एड. (रि-अपीयर/मर्सी चांस) के 407 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.