भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओपन स्कूल की दसवीं बारहवीं की पूरक परीक्षाएं चल रही है. बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में टीम ने भिवानी स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेठ किरोड़ीमल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और वैश्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया.
टीम सबसे पहले सेठ किरोड़ीमल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पहुंची, जहां 9 नकलची दबोचे गए. जबकि 6 नकलची राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दबोचे गए. और 2 वैश्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से नकलची दबोचे गए.
दूसरों की जगह आए थे परीक्षा देने
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह के उड़नदस्ते ने तीनों परीक्षा केंद्रों से डेढ़ दर्जन नकलची पकड़े तो अन्य नकलची भी दबोचे. नकलची को पुलिस के हवाले किया गया और उनके अनुचित साधन प्रयोग के मामले भी दर्ज किए गए. ये मुन्ना भाई दूसरों की जगह परीक्षा देने के लिए बेखौफ होकर आए थे, लेकिन पकड़ में आ गए.
ये भी पढ़े- नूंह: नर्स भर्ती परीक्षा नहीं होने से नाराज अभ्यार्थियों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
नकल के 17 मामले दर्ज
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष जगबीर सिंह ने बताया कि नकल रोकने के लिए बोर्ड पूरी तरह प्रतिबद्ध है. आज उनकी टीम ने भिवानी के परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी की है, जहां 17 मामले दर्ज किए गए हैं. उन्होंने बताया कि नकल रोकने की मुहिम लगातार जारी रहेगी.