सिरसा: हरियाणा में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. जिले में फिर एक सड़क हादसे का मामला सामने आया है. एक तेज गति से आ रही पिकअप गाड़ी ने 2 लोगों को कुचल दिया. जिसमे एक की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया. घटना सिरसा के जगदेव सिंह चौक की है. गाड़ी चालक ने घटना को अंजाम देने के बाद वहां से भागने के चक्कर में गाड़ी को तेजी से बैक किया जिसमें कुछ और लोग भी गाड़ी की चपेट में आते-आते बच गए.
गाड़ी चालक को भीड़ ने गाड़ी से बाहर निकालकर उसकी जमकर धुनाई की. एक्सीडेंट और गाड़ी चालक की धुनाई की वीडियो पास के रामदेव मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फ़िलहाल आरोपी को भीड़ ने पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
शहर पुलिस थाना प्रभारी मनदीप कुमार ने बताया कि एक्सीडेंट की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर गई. इस घटना से एक व्यक्ति घायल हुआ है. मृतक के शव को पहचान के लिए सिरसा के नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखा गया है. जबकि घायल व्यक्ति का प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है. पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है
जींद में हो चुका है भयानक सड़क हादसा
25 सितंबर के दिन हिसार से सेना भर्ती में शामिल होकर 10 युवा ऑटो से वापस लौट रहे थे. तभी जींद के रामराय गांव के पास तेज रफ्तार में आ रहे टैंकर ने ऑटो को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 11 लोगों में से 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. दुर्घटना के बाद टैंकर चालक बच्चू खान फरार हो गया था. जिसे जींद पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़े- जींद सड़क हादसा: आरोपी टैंकर चालक बच्चू खान गिरफ्तार, 10 लोगों की हुई थी मौत