भिवानी: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए शुक्रवार को नामांकन का आखिरी दिन था. जिसकी वजह से नामांकन ऑफिस में नामांकन दर्ज कराने वाले उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा देखने को मिली. ये भीड़ इसीलिए भी ज्यादा थी क्योंकि ज्यादातर उम्मीदवारों शुभ मुहूर्त का इंतजार कर रहे थे.
उम्मीदवारों पर छाया ग्रहों का साया
भिवानी में ज्यादातर उम्मीदवार ऐसे थे जो नामांकन ऑफिस तो वक्त पर आ गए, लेकिन उन्होंने नामांकन दाखिल करने में काफी देर लगाई. दरअसल ज्यादातर उम्मीदवार पंडितों के बताएं शुभ मुहूर्त के चलते देरी कर रहे थे.
कांग्रेस उम्मीदवार ने किया शुभ मुहूर्त का इंतजार
बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व संसदीय सचिव रामकिशन फौजी ने घड़ी देखकर ठीक 11 बजे नामांकन कक्ष में प्रवेश किया. इसके बाद वो अपनी कागजी कार्रवाई में लग गए. हालांकि कागजी कार्रवाई आधे घंटे में ही पूरी हो गई, लेकिन वो बार-बार अपना नामांकन फॉर्म चेक करते रहे. जैसे ही 12 बजे उन्होंने रिटर्निंग अधिकारी को अपना नामांकन फॉर्म सौंप दिया.
ये भी पढ़िए: भिवानी से बीजेपी के घनश्याम सर्राफ ने भरा नामांकन, लगातार 3 बार बन चुके हैं विधायक
जेजेपी उम्मीदवार ने घड़ी देखकर किया नामांकन
इसके अलावा भिवानी विधानसभा क्षेत्र से जेजेपी उम्मीदवार डॉ. शिव शंकर भारद्वाज ने भी शुभ मुहूर्त पर ही नामांकन किया. वो ठीक 12 बजकर 50 मिनट पर नामांकन कक्ष में पहुंचे. इसके बाद उन्होंने रिटर्निंग अधिकारी से प्रार्थना की. उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर से थोड़ा वक्त ये कहकर मांगा कि अभी शुभ मुहूर्त में थोड़ा वक्त है. इसके बाद ठीक 1 बजे जेजेपी उम्मीदवार डॉ. शिव शंकर भारद्वाज ने अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर को सौंपा.