भिवानी : अगर आपको या आपके किसी परिजन को कैंसर की बीमारी ने परेशान कर रखा है और आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो बिलकुल भी परेशान मत होइए क्योंकि हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार कैंसर मरीज़ों को दे रही है पेंशन. इसलिए बिना देर कर जानिए कि कैसे आपको भी इस पेंशन का फायदा मिल सकता है.
हरियाणा में कैंसर के मरीजों को बड़ी राहत: हरियाणा सरकार ने कैबिनेट बैठक में कैंसर के तीसरे और चौथे स्टेज के मरीजों के लिए बहुत बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश सरकार अब ऐसे मरीजों को वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना की तर्ज पर हर महीने भत्ता देगी. ये मदद किसी भी दूसरी सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत मिल रही मदद के अतिरिक्त होगी. योजना के तहत जो पात्र कैंसर मरीज होंगे, उन्हें वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना की तर्ज पर 1 जनवरी 2024 से 3000 रुपए प्रति महीने भत्ता दिया जाएगा. इसमें सिर्फ वे मरीज शामिल होंगे, जिनकी पारिवारिक सालाना आय बाकी सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं की राशि को छोड़कर 3 लाख रुपए से कम होगी. इस योजना के लिए मरीज के पास परिवार पहचान पत्र होना अनिवार्य है.
कैंसर मरीज़ों को कितनी पेंशन ? : कैंसर मरीज़ों को हरियाणा सरकार हर महीने 2750 रुपए की पेंशन दे रही है. आपको बता दें कि कैंसर के स्टेज तीन और चार के मरीज को ताउम्र इसका फायदा मिलेगा. पेंशन का लाभ उन मरीज़ों को भी मिलेगा जिन्हें ब्रेन ट्यूमर की प्रॉब्लम है.
कैसे मिलेगा कैंसर पेंशन का फायदा ? : अगर आपको इस पेंशन का लाभ लेना है तो आपके लिए हरियाणा का मूल निवासी होना जरूरी है. पेंशन के लिए आयु की कोई पाबंदी नहीं है. सभी आयु वर्ग के मरीज़ों को इसका फायदा मिलेगा. योजना के तहत दी जाने वाली धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी इसलिए आपके पास बैंक खाता होना भी जरूरी है. पेंशन का फायदा उठाने के लिए आपकी सालाना पारिवारिक आय तीन लाख रुपये तक होनी चाहिए. आपको हरियाणा के मूल निवासी होने के प्रमाण पत्र के साथ एड्रेस प्रूफ, आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम सर्टिफिकेट के साथ-साथ सिविल सर्जन से स्टेज 3-4 के कैंसर का सर्टिफिकेट भी देना होगा.
योजना के लिए अप्लाई कैसे करें ? : आप ई- दिशा केंद्र या अटल सेवा केंद्र में जाकर इसके लिए एप्लाई कर सकते हैं.
लोगों में जागरुकता की कमी : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.रघुबीर शांडिल्य ने जानकारी देते हुए बताया कि भिवानी जिले में कैंसर पीड़ितों की तादाद 1785 है, लेकिन अभी तक महज़ 139 मरीजों ने ही पेंशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है. उन्होंने ऐसे मरीज़ों से सरकार की इस स्कीम का लाभ लेने की अपील भी की.
ये भी पढ़ें : बौनों को भत्ता दे रही हरियाणा सरकार, जानिए आपको कैसे मिलेगा फायदा